RR vs SRH: राजस्थान रॉयल ने SRH को 5 विकेट से हराया, तेवतिया और पराग ने खेली तूफानी पारी

159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने एक गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लियाI राजस्थान की तरफ से राहुल तेवतिया और रियान पराग के बीच छठे विकट के लिए हुई 85 रनों की धुंआधार पार्टनरशिप की

RR vs SRH: राजस्थान रॉयल ने SRH को 5 विकेट से हराया, तेवतिया और पराग ने खेली तूफानी पारी

IPL 13 के 26वे मैच में टॉस जीतकर बल्लेब्जई करने उतरी SRH की टीम ने शानदार पारी खेली,और 20 ओवर में 4 विकेट पर 158 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया,वेसे आईपीएल का यह स्कोर कोई ज्यादा नही है, लेकिन SRH के बल्लेबाजों ने अपनी अपनी अच्छी पारी खेलीI  मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली। उन्होंने IPL में अपने 3000 रन भी पूरे किए। डेविड वॉर्नर 48 रन बनाकर आउट हुए। केन विलियम्सन और प्रियम गर्ग ने आखिरी 2 ओवरों में 35 रन बनाए। प्रियम 8 बॉल पर 15 रन बनाकर रन आउट हुए। केन विलियम्सन 12 बॉल पर 22 रन बनाकर नॉट आउट रहे। राजस्थान के जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी और जयदेव उनादकट को 1-1 विकेट मिला


159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने एक गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लियाI राजस्थान की तरफ से राहुल तेवतिया और रियान पराग के बीच छठे विकट के लिए हुई 85 रनों की धुंआधार पार्टनरशिप की मदद से Rajasthan Royalas ने सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक मैच में 5 विकेट से हरा दिया। एक समय Rajasthan 78 रनों पर 5 विकेट खो चुकी थी और हार निश्चित लग रही थी। लेकिन राहुल तेवतिया और रियान पराग की जोड़ी ने आखिरी तीन ओवर्स में बाजी पलट कर रख दी। आज की जीत के हीरो भी राहुल तेवतिया और रियान पराग रहे। दोनों ने राजस्थान को उस समय सहारा दिया, जबकि हार निश्चित लग रही थी। 20वें ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 8 रन बनाने थे।


16वें ओवर तक राजस्थान की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 105 रन ही बना पायी थी, इसे देखकर एसा लग रहा था की राजस्थान की टीम हार की और अग्रसर है, लेकिन राहुल तेवतिया और रियान पराग  ने अपनी तूफानी पारी खेली और मैच का रुख ही बदल दिया, और राजस्थान को अंतिमओवर में 1 गेंद शेष रहते जीत दिला दीI


SRH के खिलाफ उतरते ही संजू सैमसन ने एक नई उपलब्धि अपने नाम की। सैमसन आईपीएल में 100 मैच खेलने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। पहले नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली का नाम आता है।


पावर-प्ले में सबसे ज्यादा विकेट SRH ने लिए


SRH के गेंदबाजों ने इस मैच में पावर-प्ले में 3 बल्लेबाजों को आउट किया। इसी के साथ हैदराबाद सीजन में पावर-प्ले के दौरान सबसे ज्यादा 13 विकेट लेने वाली टीम बन गई है। इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने 11, दिल्ली कैपिटल्स ने 10, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 और चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट लिए है।