राजस्थान रॉयल ने मुंबई इंडियन को 8 विकेट से हराया, हार्दिक की तूफानी पारी पर पानी फिरा

राजस्थान की तरफ से बेन स्टोक्स ने शतकीय पारी खेली, बेन स्टोक्स  की पारी के सामने मुंबई के गेंदबाज हताश नजर आयेI

राजस्थान रॉयल ने मुंबई इंडियन को 8 विकेट से हराया, हार्दिक की तूफानी पारी पर पानी फिरा

IPL 13 के 45वे मैच में मुबई इंडियन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, आज हार्दिक पंड्या ने आज अपनी तूफानी पारी खेली, हार्दिक ने 21 गेंदों में 60 रन  7 छक्के और 2 चोक्के की मदद से बनाये ,यही कारण रहा कि Mumbai Indians निर्धारित 20 ओवर्स में 195 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी। आखिरी ओवर में हार्दिक ने 3 छक्कों की मदद से 27 रन बनाए। हादिक की बल्लेबाजी के सामने राजस्थान के गेंदबाज असहाय नजर आयेI दूसरे विकेट के लिए बड़ी साझेदारी के बाद Mumbai Indians बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन 12 रनों के अंतराल पर गिरे 3 विकेट्स ने मुंबई की रन गति पर एकबार ब्रेक लगा दिए। मुंबई के लिए ईशान किशन 37, सूर्यकुमार यादव ने 40 और किरोन पोलार्ड ने 6 रनों की पारी खेली। 


196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल टीम की शुरुआत अच्छी रही, राजस्थान की तरफ से बेन स्टोक्स ने शतकीय पारी खेली, बेन स्टोक्स  की पारी के सामने मुंबई के गेंदबाज हताश नजर आयेI  196 रनों के लक्ष्य को राजस्थान ने 18.2 ओवर्स में ही हांसिल कर लिया। इस जीत के साथ ही राजस्थान 2 अतिरिक्त अंकों के साथ प्ले प्ले ऑफ की दौड़ में बनी हुई है।   बेन स्टोक्स और संजू सैमसन ने मुंबई के गेंदबाजों की धज्जियां बिखेर कर रख दीं। स्टोेक्स और सैमसन ने तीसरे विकेट के लिए राजस्थान के खाते में 152 रनों की साझेदारी की। राजस्थान के लिए राॅबिन उथप्पा और बेन स्टोक्स ने तेज शुरूआत की। उथप्पा ने भी बड़े शाॅट लगाने शुरू किए लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उथप्पा 13 रनों के स्कोर पर जेम्स पेटिंसन का शिकार बने। उनकी जगह बल्लेबाजी करने आए कप्तान स्टीव स्मिथ भी 11 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। इस समय टीम का स्कोर 5 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर 44 रन हो चुका था। यहीं से बेन स्टोक्स और संजू सैमसन ने Mumbai Indians के बड़े लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया। बेन स्टोक्स ने 60 गेंदों में 107 रन बनाये और टीम को जीत दिला दी