राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा कोरोना पॉजिटिव, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जल्द स्वस्थ होने की जताई उम्मीद

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रघु शर्मा की स्वास्थ्य की जानकारी ली है.

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री  डॉ. रघु शर्मा कोरोना पॉजिटिव, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जल्द स्वस्थ होने की जताई उम्मीद

 राजस्थान में कोरोना के चलते हालत लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. इसी बीच अब स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रघु शर्मा भी कोरोना की जद में आ गए हैं. जानकारी के मुताबिक उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रघु शर्मा की स्वास्थ्य की जानकारी ली है. कोरोना के हल्के लक्षण दिखने पर उन्होंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रघु शर्मा ने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘कोरोना के शुरुआती लक्षण आने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.

सीएम गहलोत ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना


राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के जल्द स्वस्थ होने की प्रभु से कामना करते हुए ट्वीट कर लिखा, 'मेरे सहयोगी मंत्री डॉ रघु शर्मा जी को कोविड-19 से शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। वह जल्दी से इस बीमारी से स्वस्थ हो जाएं।'

बता दें किराजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से 17 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 2,163 तक पहुंच गई. वहीं, 3,260 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,43,936 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से 17 और मौत हुई हैं, जिससे इस महामारी में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2,163 हो गई.