Rajasthan Cabinet Expansion: गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, दिख सकते हैं 10 नए चेहरे, ये हैं प्रबल दावेदार
जानकारी के मुताबिक सबकुछ ठीक रहा तो इसी सप्ताह मंत्रिमंडल विस्तार संभव है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री गहलोत अपनी नई टीम में 10 चेहरों को शामिल करने की योजना बना रहे हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसी सप्ताह अपनी टीम को बढ़ा सकते हैं। राज्यपाल कलराज मिश्र से रविवार दोपहर लगभग पौन घंटे की मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक सबकुछ ठीक रहा तो इसी सप्ताह मंत्रिमंडल विस्तार संभव है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री गहलोत अपनी नई टीम में 10 चेहरों को शामिल करने की योजना बना रहे हैं. मुख्यमंत्री गहलोत अपनी टीम में कांग्रेस के 5, तीन निर्दलीयों और बसपा से कांग्रेस में आए 2 विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दे सकते हैं. वहीं 2 से 3 राज्य मंत्रियों के प्रमोशन की खबरे भी सामने आ रही हैं. प्रशासनिक सुधार विभाग (जीएडी) को भी तैयारियों के लिए कह दिया गया है। मंत्रिमंडल विस्तार कोरोना काल तथा सियासी घमासान के कारण लगभग 10 महीनों से अटका हुआ है।
आपको बता दें मौजूदा वक्त में मुख्यमंत्री गहलोत के पास 18 से ज्यादा विभाग हैं. पहले उनके पास वित्त, गृह, कार्मिक जैसे अहम विभागों के साथ 9 विभाग थे.मंत्रिमंडल में वर्तमान में 30 में से 9 जगह खाली हैं। सूत्रों के अनुसार विस्तार में सभी खाली जगह नहीं भरी जाएंगी। विस्तार में एक-दो जगह खाली रखी जाएंगी। सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री भंवरलाल मेघवाल के निधन तथा सियासी संकट के दौरान सचिन पायलट, रमेश मीणा एवं विश्वेंद्र सिंह को हटाने के बाद गहलोत सहित 21 मंत्री हैं। पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास, पीडब्ल्यूडी, खाद्घ- आपूर्ति, पर्यटन, सामाजिक न्याय- अधिकारिता, आपदा प्रबंधन- सहायता जैसे अहम विभाग भी मुख्यमंत्री देख रहे हैं.
ये हैं प्रबल दावेदार
कांग्रेस– बृजेंद्र ओला, हेमाराम चौधरी, दीपेंद्रसिंह शेखावत, मुरारी मीणा, रमेश मीणा और विश्वेंद्र सिंह.
बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए- राजेंद्र गुढ़ा और जोगेंद्र सिंह अवाना भी हैं प्रबल दावेदार.
निर्दलिय- संयम लोढ़ा, महादेवसिंह खंडेला और मंजू मेघवाल.