Rajasthan Budget Session: राजस्थान विधानसभा का 24 फरवरी को पेश होगा बजट, BAC की बैठक में हुआ फैसला

बजट सत्र की शुरुआत में आज पहले ही दिन हंगामा हो गया. सुबह 11 बजे शुरू हुये सत्र की शुरुआत में राज्यपाल कलराज मिश्र का सदन में अभिभाषण चल रहा था.

Rajasthan Budget Session: राजस्थान विधानसभा का 24 फरवरी को पेश होगा बजट, BAC की बैठक में हुआ फैसला

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का आगाज आज से हो गया. सत्र की शुरुआत में आज पहले ही दिन हंगामा हो गया. प्रदेश का बजट 24 फरवरी को पेश (Budget-2021) होगा. वित्त मंत्रालय भी सीएम अशोक गहलोत के पास है. लिहाजा बजट भी गहलोत ही पेश करेंगे. आज शुरू हुआ सदन शनिवार तक चल सकता है. वहीं 16 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार की ओर से जवाब आ सकता है.बजट सत्र का कामकाज तय करने के लिए आज सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद स्पीकर सीपी जोशी की अध्यक्षता में विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति बीएसी की बैठक हुई, बैठक में यह फैसला लिया गया है.

बजट सत्र की शुरुआत में आज पहले ही दिन हंगामा हो गया. सुबह 11 बजे शुरू हुये सत्र की शुरुआत में राज्यपाल कलराज मिश्र का सदन में अभिभाषण चल रहा था. इस दौरान माकपा विधायक बलवार पूनिया ने कृषि कानूनों को लेकर विरोध जताया. उन्होंने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बाद में पूनिया वैल में धरने पर बैठ गये. पूनिया ने राज्यपाल से कहा कि आप तो कुछ बोलो. इस पर अभिभाषण के दौरान राज्यपाल बोले "मैं तो बोल रहा हूं भाई". पूनिया को वापस सीट पर ले जाने के लिये संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी और उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी वैल में पहुंचे. उन्होंने बलवान पूनिया को समझा बुझाकर उनकी सीट पर पहुंचाया.

पहले 17 फरवरी को बजट पेश होने की संभावना जताई जा रही थी. लेकिन अब बीएसी की बैठक में 24 तारीख को लेकर फैसला हुआ है. बजट से पहले राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चार दिन बहस होगी, चौथे दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बहस का जवाब देंगे.

इससे पहले आज राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र की पहले दिन की कार्रवाई राज्यपाल के अभिभाषण और दिवंगतों को श्रद्धांजलि के बाद कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. सदन में आज 21 दिवंगत नेताओं के साथ उत्तराखंड और जालौर हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई. 

कार्यवाही गुरुवार को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

उसके बाद विधानसभा सचिव ने राज्यपाल के अभिभाषण की प्रति को सदन के पटल पर रखा. गत सत्र में पारित हुये और राज्यपाल से मंजूर हो चुके विधेयकों का ब्यौरा रखा. उसके बाद विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी के कक्ष में कार्य सलाहकार समिति की बैठक हुई. इसमें सदन में आगामी दिनों में होने वाले कामकाज तय किये गये