यात्रियों को 39 नई स्पेशल ट्रेनों की सौगात,रेलवे बोर्ड ने विशेष ट्रेनों के लिए जोन को दी मंजूरी

रेलवे बोर्ड ने आज 39 अतिरिक्त विशेष ट्रेनों के लिए जोन को मंजूरी दी है। जल्द ही इन स्पेशल तट्रेनों को चलाया जायेगा, फेस्टिवल्स के नजदीक आने से इन ट्रेनों का यात्रियों को बहुत लाभ मिलेगा

यात्रियों को 39 नई स्पेशल ट्रेनों की सौगात,रेलवे बोर्ड ने विशेष ट्रेनों के लिए जोन को दी मंजूरी

रेलवे बोर्ड ने आज 39 अतिरिक्त विशेष ट्रेनों के लिए जोन को मंजूरी दी है। जल्द ही इन स्पेशल तट्रेनों को चलाया जायेगा, फेस्टिवल्स के नजदीक आने से इन ट्रेनों का यात्रियों को बहुत लाभ मिलेगा, इन ट्रेनों को सुविधाओं के तौर पर शुरू किया जाएगा। 39 ट्रेनों में से ज्यादातर ट्रेनें एसी एक्सप्रेस, दुरंतो, राजधानी और शताब्दी की श्रेणी की हैं। जिन जोन पर यह ट्रेने चलेंगी उन जोन को ये मंजूरी बोर्ड की ओर से दी गई है,इन अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन की तारीखों को लेकर अभी सरकार ने ऐलान नहीं किया है। रेल मंत्रालय ने कहा है कि इन ट्रेनों को जल्दी ही सुविधाजनक तारीख पर इन विशेष सुविधाओं के तौर पर शुरू किया जाएगा। जिससे यात्रियों को इस सुबिधा का लाभ मिले I