BIG BREAKING : गायत्री प्रजापति के घर ED की छापेमारी, 11 लाख के पुराने नोट व ड्राइवर के नाम 200 करोड़ की संपत्ति!
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को ईडी ने गायत्री प्रजापति, उनके बेटे और करीबियों के घर व दफ्तर समेत सात ठिकानों पर एक साथ छापा मारा
दुष्कर्म मामले में आरोपी व सपा सरकार में कद्दावर मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति के घर और ऑफिस समेत अन्य ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा की गई छापेमारी में कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को ईडी ने गायत्री प्रजापति, उनके बेटे और करीबियों के घर व दफ्तर समेत सात ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक लखनऊ में ईडी को 11 लाख की पुरानी करेन्सी, पांच लाख कीमत की सादे स्टाम्प समेत दर्जनों संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इसके अलावा ड्राइवर के नाम 200 करोड़ की संपत्ति के सबूत हाथ लगने की बात सामने आ रही है।
बुधवार की ईडी की टीमों ने लखनऊ में गायत्री के बेटे के कार्यालय, कानपुर में उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट, अमेठी में पूर्व मंत्री के ड्राइवर के घर टीम ने छापेमारी की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टीम को अहम दस्तावेज मिले जिसमे काली कमाई के सबूत हैं। लखनऊ में ईडी को 11 लाख रुपए के पुराने नोट, पांच लाख कीमत की स्टाम्प, पुणे में करोड़ों की संपत्ति, ड्राइवर के नाम 200 करोड़ की सम्पत्ति के दस्तावेज हाथ लगे हैं।
इतना ही नहीं टीम को कई ऐसे दस्तावेज भी मिले हैं जिसमे पता चल रहा है कि गायत्री के बेटे ने कई मुखौटा कंपनियां बनाई, जिसके जरिए काली कमाई को सफ़ेद किया गया। साथ ही लखनऊ ने 110 एकड़ जमीन खरीदे जाने की जानकारी है। अब ईडी पुणे की रजिस्ट्री विभाग से भी जानकारी जुटाएगी। गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में गायत्री के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। फिलहाल गायत्री प्रजापति और उनका बड़ा बेटा जेल में बंद हैं।