देहरादून की रैली में दादी इंदिरा गांधी को याद कर भावुक हुए राहुल, बोले- मेरे परिवार ने भी दिया बलिदान

इस दौरान राहुल ने भाजपा पर जमकर शब्द बाण चलाए। साथ ही उन्होंने 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में शहीद हुए देश के जवानों को भी याद किया

देहरादून की रैली में दादी इंदिरा गांधी को याद कर भावुक हुए राहुल, बोले- मेरे परिवार ने भी दिया बलिदान

उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज उत्तराखंड में पार्टी के चुनावी कैंपेन की शुरुआत की। राहुल गांधी देहरादून के परेड ग्राउंड में हुई विजय सम्मान रैली में पहुंचे थे। इस दौरान राहुल ने भाजपा पर जमकर शब्द बाण चलाए। साथ ही उन्होंने 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में शहीद हुए देश के जवानों को भी याद किया।

राहुल गांधी ने कहा, 'उत्तराखंड ने हिंदुस्तान को सबसे ज्यादा अपना खून दिया है और हमेशा देता रहेगा। 1971 में बांग्लादेश की लड़ाई हुई, पाकिस्तान ने सिर्फ 13 दिन में अपना सिर झुका दिया था। आमतौर पर एक युद्ध 6 महीने या एक साल के लिए लड़ा जाता है। अमेरिका ने अफगानिस्तान को हराने में 20 साल लगा दिए, लेकिन भारत ने पाकिस्तान को सिर्फ 13 दिनों में ही हरा दिया। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि भारत एकजुट था।'

राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड के परिवारों की तरह मेरे परिवार ने भी देश के लिए बलिदान दिया। उत्तराखंड के साथ मेरा इसी तरह का नाता है। राहुल ने आगे कहा, 'जिस तरह से उत्तराखंड के हजारों परिवारों ने देश के सम्मान के लिए अपने परिजनों को खो दिया, उसी तरह से मेरे परिवार ने भी बलिदान दिया है।'