दिल्ली बॉर्डर पर कीलें और कंटीले तार लगाने पर राहुल-प्रियंका ने PM मोदी पर साधा निशाना,प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध?
पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए अभूतपूर्व इंतजाम किए जा रहे हैं. बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही किसानों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग्स की गई हैं।
दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। गाजीपुर समेत दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर बड़ी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं। किसानों का आंदोलन तेज हो रहा है। ऐसे में पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं। गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा के बाद अब सरकार की ओर से कड़ा रुख बरता जा रहा है. दिल्ली की सीमाओं पर पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए अभूतपूर्व इंतजाम किए जा रहे हैं. बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही किसानों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग्स की गई हैं। साथ ही नुकीले और कटीले तार भी लगाए गए हैं।
GOI,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 2, 2021
Build bridges, not walls! pic.twitter.com/C7gXKsUJAi
अब इसी मसले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से सरकार पर निशाना साधा गया है. राहुल गांधी ने किसानों के आंदोलन स्थलों के निकट पुलिस द्वारा सीमेंट और कंटीले तार के अवरोधक बनाए जाने को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार को पुल बनाने चाहिए, दीवारें नहीं।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इसी विषय को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से सवाल किया, ‘प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध?’
GOI,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 2, 2021
Build bridges, not walls! pic.twitter.com/C7gXKsUJAi
बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के प्रदर्शन स्थलों को सोमवार को किले में तब्दील कर दिया गया.
आपको बता दें कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद किसानों पर आंदोलन खत्म करने का दबाव बनाया गया था। गणतंत्र दिवस के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में सुुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत पर आंदोलन को खत्म कर प्रदर्शन स्थल को खाली करने का दबाव बनाया गया लेकिन राकेश टिकैत अड़ गए। उन्होंने आंदोलन खत्म करने से मना कर दिया। इस दौरान उन्होंने भावुक अपील करते हुए किसानों से बॉर्डर पहुंचने की अपील की थी।