सीमा विवाद पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज, मार्च 2020 के हालात पर हो बात अन्यथा बातचीत बेकार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने भी कहा कि चीन की सीमा पर जो कुछ भी हो रहा है उसके बारे में सरकार को विस्तार से बताना चाहिए।

सीमा विवाद पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज, मार्च 2020 के हालात पर हो बात अन्यथा बातचीत बेकार

केंद्र सरकार के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से हमलावर रुख अख्तियार किए गए राहुल ने ट्वीट किया, 'चीन के साथ बातचीत केवल मार्च 2020 की यथास्थिति बहाल करने के बारे में होना चाहिए..' उसके अतिरिक्त किसी तरह की बातचीत बेकार है। वो कहते हैं कि बड़ी बात यह है कि पीएम मोदी कभी यह नहीं कहते हैं कि वो चीन को भारत की जमीन से खदेड़ने की तैयारी में जुटे हुए हैं। यह बात अलग है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने भी कहा कि चीन की सीमा पर जो कुछ भी हो रहा है उसके बारे में सरकार को विस्तार से बताना चाहिए।

राहुल गांधी ने चीन के साथ लगातार हो रही बातचीत की प्रासंगिकता पर भी सवाल उठाया। राहुल गांधी ने कहा चीन के साथ सिर्फ और सिर्फ मार्च 2020 से पहले की यथास्थिति की बहाली पर होनी चाहिए। प्रधानमंत्री और भारत सरकार हमारी जमीन से चीन को बाहर खदेड़ने की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर रहे हैं। बाकी सारी बातचीत तो बेकार है।’

आपको बता दें कि शरद पवार ने कहा कि भारत चीन सीमा पर, खासकर लद्दाख में जो कुछ भी हो रहा है, सरकार को उस पर विस्तृत जानकारी देने की आवश्यकता है। रक्षा मामलों की स्थायी संसदीय समिति की बैठक में वो शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि चर्चा के लिए रक्षा संबंधित अन्य विषय भी हैं ।’भारत चीन सीमा पर, विशेषकर लद्दाख क्षेत्र में जो कुछ भी हो रहा है उसके बारे में हम सभी चिंतित हैं।

राहुल ने शुक्रवार सुबह भी भारत-चीन सीमा विवाद मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने सुबह अपने ट्वीट में लिखा था, "चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया. भारत सरकार इसे वापस हासिल करने की योजना बना रही है? या फिर इसे भी एक "दैवीय घटना बताकर छोड़ा जा रहा है." राहुल गांधी पहले भी कई बार चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं.चीन का मसला हो, कोरोना का प्रबंधन या फिर रोजगार का मुद्दा, राहुल गांधी इस समय नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूक रहे.