तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे राहुल गांधी, कहा- मैं करप्ट नहीं हूं इसलिए बीजेपी 24 घंटे मुझपर हमला करती है

आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 6 सालों से निर्वाचित संस्थानों और फ्री प्रेस पर लगातार व्यवस्थित हमला किया गया है।

तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे राहुल गांधी, कहा- मैं करप्ट नहीं हूं इसलिए बीजेपी 24 घंटे मुझपर हमला करती है

तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चीन को पता था कि हमारे पीएम(मोदी) भारत के हितों से समझौता कर लेंगे। आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 6 सालों से निर्वाचित संस्थानों और फ्री प्रेस पर लगातार व्यवस्थित हमला किया गया है। राहुल गांधी ने इस दौरान यह भी कहा कि मैं करप्ट नहीं हूं इसलिए बीजेपी 24 घंटे मुझपर हमला करती है।

थुथुकुडी में राहुल गांधी ने कहा कि लोकतंत्र एक झटके में नहीं खत्म होता है यह धीरे-धीरे खत्म होता है. राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने संस्थानों के संतुलन को तबाह कर दिया है। इसके अलावा राहुल गांधी ने महिलाओं के आरक्षण की बात पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि मैं न्यायपालिका और संसद दोनों में महिलाओं के आरक्षण का हिमायती हूं। हर जगह भरतीय पुरुषों को महिलाओं को भी उसी नजर से देखना चाहिए जिससे वो खुद को देखते हैं।

रिलायंस और अडानी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सवाल यह नहीं है कि पीएम मोदी उपयोगी हैं या व्यर्थ हैं। सवाल ये है कि वो किसके लिए उपयोगी हैं। पीएम मोदी दो लोगों के लिए काफी उपयोगी हैं। 'हम दो हमारे दो' ये लोग पीएम का इस्तेमाल अपनी संपत्ति बढ़ाने के लिए कर रहे हैं। इनके लिए पीएम मोदी उपयोगी हैं और गरीबों के लिए व्यर्थ हैं।