तमिलनाडु में गरजे राहुल गांधी, यहां के लोगों से राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक संबंध है

तीन दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तमिलनाडु की संस्कृति, भाषा और लोगों के लिए कोई सम्मान नहीं है.

तमिलनाडु में गरजे राहुल गांधी, यहां के लोगों से राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक संबंध है

तमिलनाडु में इस साल मई में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करने के लिए कोयंबतूर पहुंच गए हैं। तीन दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तमिलनाडु की संस्कृति, भाषा और लोगों के लिए कोई सम्मान नहीं है. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी सोचते हैं कि तमिल लोग, भाषा और संस्कृति को उनके विचारों और संस्कृति के अधीन होना चाहिए.


राहुल गांधी ने एमएसएमआई प्रतिनिधियों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह यूपीए सरकार की प्रतिबद्धता है कि जब हम सत्ता में आएंगे तो हम जीएसटी का पुरर्नठन करेंगे। इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी का माना है कि विकास की दक्षता के लिए विभिन्न कारकों को समरूप बनाना होगा। हम उस पर विश्वास नहीं करते है। हमारा मानना है कि अगर तमिलनाडु भारत है तो भारत तमिलनाडु भी है। मैं तमिल भाषा का सम्मान करता हूं और शायद इसे सीखूंगा।


चुनाव से पहले राहुल गांधी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने तमिलनाडु पहुंचते ही मोदी सरकार पर निशाना साधा. ट्विटर पर राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ''मैं एक बार फिर से तमिलनाडु आकर काफी खुश हूं. मुझे कोंगु बेल्ट के अपने तमिल भाईयों और बहनों के साथ वक्त गुजारने का मौका मिला है. हम साथ मिलकर तमिलनाडु की संस्कृति को मोदी सरकार के हमले से बचाएंगे.'' तमिलनाडु में इस साल मई में विधानसभा चुनाव होने हैं.