राहुल गांधी ने फिर कसा तंज: बोले- ‘ना जवान ना किसान, मोदी सरकार के लिए 3-4 उद्योगपति मित्र ही भगवान
राहुल ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि बजट में कुछ उद्योगपतियों का ही ध्यान रखा गया है और सैनिकों की पेंशन तक में कटौती की गई है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने बजट को लेकर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। राहुल ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि बजट में कुछ उद्योगपतियों का ही ध्यान रखा गया है और सैनिकों की पेंशन तक में कटौती की गई है। देश की रक्षा में अपना सर्वस्व लुटाने वाले जवानों तक की परवाह नहीं की गई।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी और उनकी सरकार पर ट्विटर के जरिए धावा बोलते आ रहे हैं। उनका ताजा ट्वीट भी इसी और इशारा करता है, राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ”बजट में सैनिकों की पेंशन में कटौती। ना जवान ना किसान, मोदी सरकार के लिए 3-4 उद्योगपति मित्र ही भगवान!”। राहुल गांधी इससे पहले उन्होंने पेट्रोल-डीजल की कीमते बढ़ाने को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश और घर दोनों का बजट बिगाड़ दिया है।
बजट में सैनिकों की पेंशन में कटौती।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 8, 2021
ना जवान ना किसान
मोदी सरकार के लिए
3-4 उद्योगपति मित्र ही भगवान!
उन्होंने कहा कि इस निर्दयी सरकार को तो किसानों की चिंता है और न ही अपने जवानों की। तभी तो किसान दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे हैं और जवान सुविधाओं के अभाव में बॉर्डर पर दुश्मनों से लोहा ले रहे हैं।
गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के बाद राहुल गांधी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया था और इस बजट को सिर्फ एक प्रतिशत आबादी का बजट बताया था। राहुल गांधी ने ये भी कहा था कि जनता के हाथ में पैसे देने की जरूरत है।