राहुल गाँधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर चीन मुद्दे को लेकर साधा निशाना, कहा- PM को सिर्फ अपनी इमेज की चिंता

आज उन्होंने एक बार फिर से चीन मुद्दे को लेकर PM मोदी पर निशाना साधा हैI भारत-चीन तनाव के बीच अतिक्रमण पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी  ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए है।

राहुल गाँधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर चीन मुद्दे को लेकर साधा निशाना, कहा- PM को सिर्फ अपनी इमेज की चिंता

राहुल गाँधी अक्सर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए नजर आते है, आज उन्होंने एक बार फिर से चीन मुद्दे को लेकर PM मोदी पर निशाना साधा हैI भारत-चीन तनाव के बीच अतिक्रमण पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी  ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए है। राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया है कि प्रधानमंत्री मोदी को केवल अपनी छवि की चिंता है और इस इमेज को बचाने के लिए उन्होंने चीन को 12 वर्गकिलोमीटर जमीन दे दी है। 


वही हाथरस घटना पर पीएम मोदी की ओर से बयान नहीं दिए जाने पर सवाल उठाए। राहुल ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि पीड़ित परिवार के साथ प्रशासन ने कैसा बर्ताव किया लेकिन प्रधानमंत्री ने एक शब्द भी कुछ नहीं कहा। राहुल ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं पीड़ित परिवार को यह अहसास कराना चाहता था कि वे अकेले नहीं हैं। हम उनके लिए वहां गए थे। उत्तर प्रदेश प्रशासन की तरफ से पूरे परिवार को निशाना बनाया गया लेकिन पीएम ने एक शब्द भी नहीं कहा।’

कांग्रेस नेता ने कहा कि यह बात आर्मी को पता है. भारत माता की जमीन नरेंद्र मोदी ने चीन को अपनी इमेज बचाने के लिए दी है साथ ही कहा कि मोदी जी प्रेस कॉन्फेंस नहीं करते हैं क्योंकि उन्हें डर है. भारत में जो हो रहा है उससे लेना देना नहीं है सिर्फ अपने इमेज की चिंता है. प्रधानमंत्री ने विपक्ष के नेताओं और देश को बताया कि हमारी एक इंच जमीन पर भी चीन का कब्जा नहीं हुआ है लेकिन वास्तविकता कुछ दूसरी है। पीएम मोदी ने अपनी छवि बचाने के लिए देश से झूठ बोला। उन्होंने 1200 वर्ग किलोमीटर जमीन चीन को दे दी है। यह वास्तविकता है।’