राहुल गांधी को मिल सकती है लोकसभा में पार्टी की कमान
कांग्रेस पार्टी लोकसभा और राज्यसभा में संसदीय दल के नेता पद पर नई नियुक्ति कर सकते हैं. माना जा रहा है कि लोकसभा में राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी की कमान संभाल सकते हैं
सदन का मॉनसून सत्र 14 सितंबर से शुरू हो रहा है, राज्यसभा और लोकसभा में सत्र शुरू होने से पहले ही कांग्रेस सदन में बड़ा बदलाव कर सकती है. कांग्रेस पार्टी लोकसभा और राज्यसभा में संसदीय दल के नेता पद पर नई नियुक्ति कर सकते हैं. माना जा रहा है कि लोकसभा में राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी की कमान संभाल सकते हैं
कांग्रेस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार पार्टी ने लोकसभा में संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी को पश्चिम बंगाल का अध्यक्ष बनाया है. पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा का चुनाव है.पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से यह जानकारी दी गई। बता दें कि हाल ही में पश्चिम बंगाल पीसीसी के अध्यक्ष सोमेन मित्रा के निधन होने के कारण यह पद खाली हो गया था। लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी इससे पहले भी फरवरी, 2014 से सितंबर, 2018 तक पश्चिम बंगाल पीसीसी के अध्यक्ष रह चुके हैं। अधीर रंजन चौधरी बहरामपुर से लोकसभा सदस्य हैं।
वहीं अधीर रंजन चौधरी ने आज ही लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सदन का उपाध्यक्ष चुनने का आग्रह किया है। उनका कहना है कि पहले ही एक साल बीत चुका है और उपाध्यक्ष नहीं चुना गया है अब मानसून सत्र में उपाध्यक्ष चुन लिया जाना चाहिए।