पीलीबंगा में राहुल गांधी ने किसान महापंचायत को किया संबोधित, बोले- 3 कृषि कानून से 40% लोग बेरोजगार हो जाएंगे
23 मिनट के भाषण में राहुल ने 7 बार किसानों के साथ-साथ मजदूरों, छोटे दुकानदारों का भी नाम लिया। 12 बार प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र किया।
किसानों के मुद्दे पर राहुल गांधी इन दिनों मुखर हैं। राजस्थान के दो दिन के दौरे पर पहुंचे राहुल ने शुक्रवार को पीलीबंगा में किसान महापंचायत की। मंच पर सोफे-कुर्सियों की जगह खाट लगवाई। जब भाषण शुरू किया तो उन्होंने कृषि कानूनों से जुड़ी ज्यादातर वही बातें कहीं, जो एक दिन पहले लोकसभा में कही थीं। कुछ नए आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि 'मैं आज आपके लिये समझाउंगा कि मोदी 3 कानून क्यों ला रहे हैं?' उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि यदि यह तीन कानून लागू हो गये तो किसान तो गया, लेकिन छोटे व्यापारी भी गया, हिंदुस्तान के 40 प्रतिशत लोग बेरोजगार हो जायेंगे।
पीलीबंगा में किसान सम्मेलन को संबोधित करते राहुल ने कृषि को दुनिया का सबसे बड़ा बिजनेस बताया. राहुल ने कहा कि देश के 40 प्रतिशत लोग कृषि से जुड़े हैं. राहुल गांधी ने केन्द्रीय कृषि बिलों के किसान विरोधी बताते हुये सवाल किया कि आज किसान दिल्ली के बॉर्डर पर क्यों खड़ा है ? उन्होंने केन्द्र सरकार की ओर से लाई गई
नोटबंदी और जीएसटी के बाद नये तीन कृषि कानूनों को देश के लिये घातक बताया।
23 मिनट के भाषण में राहुल ने 7 बार किसानों के साथ-साथ मजदूरों, छोटे दुकानदारों का भी नाम लिया। 12 बार प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र किया।
इससे पहले राहुल के मंच पर पहुंचने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह ने किसानों को संबोधित किया। उनके बाद प्रदेश प्रभारी अजय माकन और फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंच से संबोधित किया। गहलोत ने मंच से केंद्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुये जमकर हमला बोला। इससे पहले राहुल गांधी के महांपचायत सभा स्थल पर पहुंचने के साथ ही राहुल गांधी और अशाेक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाये गय। यहां किसान शक्ति जिंदाबाद के नारे भी मंच से लगाये गये।
किसान महापंचायत में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, मोदी जी को पूरे मुल्क में एक ही नेता चुनौती दे सकते हैं वो है राहुल गांधी। उन्होंने कहा कि पूरे देश के किसान राहुल गांधी की ओर देख रहे हैं। जिस तरह से वो किसानों की बात उठा रहे हैं। गहलोत के संबोधन के बाद राहुल ने मंच से अपना संबोधन शुरू किया।