बंगाल में चुनावी माहौल के बीच RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुंबई में की मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात, मिथुन चक्रवर्ती बोले- कोई अटकल न लगाएं

बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मुलाकात की है. दोनों की मुलाकात को सियासी विश्लेषक बंगाल चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं.

बंगाल में चुनावी माहौल के बीच RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुंबई में की मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात, मिथुन चक्रवर्ती बोले- कोई अटकल न लगाएं

बंगाल चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बदस्तूर जारी हैं. इस साल अप्रैल-मई में पश्चिम बंगाल में होने वाले विधान सभा के लिए सियासी तपिश अब परवान चढ़ने लगी है. इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मुलाकात की है. दोनों की मुलाकात को सियासी विश्लेषक बंगाल चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं. दोनों शख्सियतों की ये मुलाकात मुंबई में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborthy) के घर पर हुई. पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए ये मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है. फिलहाल मोहन भागवत की तरफ से इस मीटिंग को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

हालांकि, इससे पहले नागपुर के संघ मुख्यालय में मिथुन चक्रवर्ती और मोहन भागवत के बीच साल 2019 में भी इसी तरह की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद अभिनेता के भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई गई थी।
भाजपा दे सकती है मिथुन को टिकट

राजनीतिक जानकारों की माने तो बतौर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की पश्चिम बंगाल में पॉपुलरिटी है। भाजपा इसी का फायदा उठाते हुए उन्हें अपना उम्मीदवार बना सकती है। यह भी अटकलें लगाईं जा रही है कि वे भाजपा के स्टार प्रचारक हो सकते हैं।

टीएमसी के सांसद रह चुके हैं मिथुन

मिथुन चक्रवर्ती इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं। हालांकि लगातार सदन में गैरहाजिर रहने की वजह से उन्होंने खुद ही राज्यसभा की सदस्यता से तब इस्तीफा दे दिया था। अब एक बार फिर से मिथुन चक्रवर्ती पर BJP डोरे डालते हुए नजर आ रही है।

मिथुन (Mithun Chakraborthy) के भाजपा में जाने की अटकलें तेज होने लगी हैं, खैर उन्होंने इन अटकलों को सिरे से खारिज किया है कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं है. बता दें कि बंगाल में इस साल होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी को मुखयमंत्री के तौर पर किसी बड़े चेहरे की तलाश है. ममता बनर्जी को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने फिलहाल किसी के नाम का ऐलान नहीं किया है. गौरतलब है इससे पहले बीसीआई अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म था.