RR vs RCB आईपीएल 2020: RCB ने राजस्थान रॉयल को 8 विकेट से हराया, आज चला विराट का बल्ला
विराट कोहली ने आज 72 रनों की पारी खेली जिसमे 7 चोक्के और 2 छक्के लगाये, वही दूसरी और Devdutt Padikkal ने भी अपनी शानदार पारी खेली और 45 गेंदों में 63 रन बनाये जिसके चलते RCB ने 19.1 ओवर में ही जीत अपने नाम क्र ली I
IPL 13 के 15वे मैच में राजस्थान और RCB की टीमों के बिच मैच खेला गया,टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत बेहद खरब रही और 3 विकेट बहुत ही जल्दी खो दिए, राजस्थान के टॉप-3 बल्लेबाज इस मैच मैच में कुछ खास नहीं कर सके। कप्तान स्टीव स्मिथ 5 रन ही बना सके। उन्हें इसुरु उडाना ने आउट किया। जोस बटलर को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वे 22 रन ही बना सके। उन्हें नवदीप सैनी ने आउट किया। इसके बाद संजू सैमसन भी 4 बनाकर यजुवेंद्र चहल की बॉल पर पवेलियन लौट गए। Lomror ने 47 रन बनाये जिससे टीम को 154 रनों का स्कोर खड़ा करने में मदद मिली, लेकिन आज उसे RCB के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लियाI आज विराट कोहली ने अपनी शानदार पारी खेली, विराट लगातार फ्लॉप चल रहे थे, लेकिन आज उन्होंने ने अपने फेंस को खुस कर दिया, वही आलोचकों का मुह भी बंद कर दिया, अपनी खराब फॉर्म की वजह से उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था,लेकिन आज उन्होंने अपने बल्ले से उनको जबाब दे दिया.
- विराट ने IPL में पूरे किए 5500 रन
- राजस्थान के 155 रनों के लक्ष्य को 2 विकेट खोकर किया हांसिल
- Virat KOhli ने लगाई IPL 2020 की पहली फिफ्टी
- देवदत्त पडीक्कल का सीजन का तीसरा अर्द्धशतक
- चहल की फिरकी के आगे फेल हुआ राजस्थान का मध्यक्रम
विराट कोहली ने आज 72 रनों की पारी खेली जिसमे 7 चोक्के और 2 छक्के लगाये, वही दूसरी और Devdutt Padikkal ने भी अपनी शानदार पारी खेली और 45 गेंदों में 63 रन बनाये जिसके चलते RCB ने 19.1 ओवर में ही जीत अपने नाम क्र ली I
आरसीबी के यजुवेंद्र चहल को सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले। चहल ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन दिए। इसी के साथ उन्होंने सीजन में सबसे ज्यादा 8 विकेट के साथ पंजाब के मोहम्मद शमी की बराबरी कर ली। हालांकि कम इकोनॉमी की वजह से चहल टॉप पर हैं। मैच में चहल के अलावा इसुरु उडाना ने 2 और नवदीप सैनी को 1 विकेट मिला।