RR vs KKR: स्टीव स्मिथ और दिनेश कार्तिक की टीमो में होगी कांटे की टक्कर, RR vs KKR की संभावित प्लेइंग-11

स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स और दिनेश कार्तिक की अगुआई वाली कोलकाता नाइटराइडर्स टीम आईपीएल 2020 के 12वें मैच में आज आमने सामने होंगी

RR vs KKR: स्टीव स्मिथ और दिनेश कार्तिक की टीमो  में होगी कांटे की टक्कर, RR vs KKR की संभावित प्लेइंग-11
RR vs KKR: स्टीव स्मिथ और दिनेश कार्तिक की टीमो  में होगी कांटे की टक्कर, RR vs KKR की संभावित प्लेइंग-11

आईपीएल 2020 में आज  राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच भिड़ंत होनी है। इस सीजन का यह 12वां मुकाबला है ।दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में राजस्थान रॉयल्स जीत के इरादे के साथ मैच में उतरेगा। स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स और दिनेश कार्तिक की अगुआई वाली कोलकाता नाइटराइडर्स टीम आईपीएल 2020 के 12वें मैच में आज आमने सामने होंगी.  राजस्थान ने अपने पिछले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में रिकॉर्ड 224 रन के लक्ष्य को चेज कर इतिहास कायम किया था. राजस्थान रॉयल्स की की टीम संजू सैमसन और राहुल तेवतिया से पिछले मैच के प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद करेगी.


वही  कोलकाता  को पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था कोलकाता नाइटराइडर्स की नजर भी जीत की लय बरकरार रखने पर होगी।  KKR को अगर अपना अभियान पटरी पर बनाये रखना है तो उसे बेहतरीन फार्म में चल रहे राजस्थान रॉयल के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। रॉयल्स को शुरू से छुपा रुस्तम माना जा रहा था और उसने टूर्नामेंट की शुरुआत में ही अपना यह लक्षण जगजाहिर कर दिया।कोलकाता ने अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया था। .कोलकाता के गेंदबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ काफी कसी हुई गेंदबाजी की थी। इसकी वजह से टीम को मात्र 143 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने युवा शुभमन गिल और इयोन मोर्गन की बेहतरीन पारियों की वजह से आसानी से प्राप्त कर लिया था। आज केकेआर टीम की नजर शुबमन गिल और इयोन मोर्गन पर होगी.


कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों को इस मैच में सतर्क रहने की जरूरत रहेगी क्योंकि राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। कप्तान स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन जैसे विष्फोटक बल्लेबाज के अलावा पिछले मैच में टीम को जीत दिलाने के बाद सितारा बने राहुल तेवतिया पर भी सबकी निगाहें होंगी।


कोलकाता नाइटराइडर्स संभावित प्लेइंग 11

Kolkata Knight Riders: शुभमन गिल, सुनील नारायण, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान-विकेटकीपर), इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।


राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग 11

Rajasthan Royals: जोस बटलर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, रोबिन उथप्पा, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, टॉम करन, जयदेव उनादकट, अंकित राजपूत।