RR vs CSK: राजस्थान रॉयल ने CSK को 16 रनों से दी करारी शिकश्त, संजू सैमसन ने सिर्फ 19 गेंद में अर्धशतक जड़कर बनाया खास रिकॉर्ड

CSK की टीम को आज राजस्थान ने राॅयल अंदाज में दी मात। राजस्थान के 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन ही बना पाई।

RR vs CSK: राजस्थान  रॉयल ने CSK  को  16 रनों से दी करारी शिकश्त, संजू सैमसन ने सिर्फ 19 गेंद में  अर्धशतक जड़कर बनाया खास  रिकॉर्ड
RR vs CSK: राजस्थान  रॉयल ने CSK  को  16 रनों से दी करारी शिकश्त, संजू सैमसन ने सिर्फ 19 गेंद में  अर्धशतक जड़कर बनाया खास  रिकॉर्ड

आईपीएल 2020 के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल ने चेन्नई सुपर किंग्स को 16 रन से हराकर जीत से अपने अभियान की शुरुआत की है. हालांकि आखिरी ओवर के आखिरी तीन गेंदों में धौनी ने लगातार तीन छक्के जड़कर मैच का रोमांच बढ़ा दिया था.मैच से पहले फेवरेट मानी जा रही Chennai SUper Kings की टीम को आज राजस्थान ने राॅयल अंदाज में मात दी। राजस्थान के 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन ही बना पाई।


सैमसन ने स्पिनरों को निशाने पर रखकर केवल 32 गेंदों पर 74 रन बनाये जिसमें नौ छक्के और एक चौका शामिल है.  Samson ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से सभी गेंदबाजों को निशाना बनाया। जब सैम करन और लुंगी नगीडी नहीं चले तो चेन्नई के कप्तान धोनी ने स्पिनर्स को मैदान में उतारा। उनका स्वागत भी संजू  Samson ने उसी अंदाज में किया। संजू ने रविंद्र जडेजा के पहले ओवर में दो छक्के मारे। फिर गेंदबाजी पर आए पियूष चावला का स्वागत भी उसी तरीके से किया गया। पियूष के पहले ओवर में ही 28 रन बने। पहले पियूष की गेंदों पर संजू सैमसन ने दो छक्के मारे और फिर एक छक्का कप्तान स्टीव स्मिथ ने जमा दिया। संजू  Samsonऔर स्टीव स्मिथ (47 गेंदों पर 69, चार चौके, चार छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिये 121 रन जोड़े. जोफ्रा आर्चर ने लुंगी एनगिडी के आखिरी ओवर में चार छक्के लगाकर केवल आठ गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाये और रायल्स का स्कोर सात विकेट पर 216 रन पर पहुंचाया.


मैच में शुरू से ही Rajasthan Royals ने अपनी पकड़ बनाए रखी लेकिन एक समय ऐसा भी आया जबकि चेन्नई की तरफ से फाॅफ डूप्लेसिस ने 37 गेंदों पर 72 रनों की धमाकेदार पारी खेली। अपनी इस पारी में डूप्लेसिस ने 7 छक्के भी लगाए। लेकिन डुप्लेसिस 19वें ओवर में जोफ्रा आर्चर का शिकार बन गए। इसी के साथ CSK की जीत की उम्मीद भी समाप्त हो गई। आखिरी ओवर में जीत के लिए चेन्नई को 38 रन बनाने थे। इस समय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने खुलकर हाथ दिखाए और एक के बाद एक तीन लगातार छक्के लगाए। धोनी 17 गेंदों पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे।