RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला के एक मामले में मिली बेल, नहीं आ पाएंगे जेल से बाहर

लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले से जुड़े एक और मामले में शुक्रवार को जमानत मिल गई है।  हालांकि, अभी वे जेल से बाहर आते नहीं दिख रहे हैं।

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला के एक मामले में मिली बेल, नहीं आ पाएंगे जेल से बाहर

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले से जुड़े एक और मामले में शुक्रवार को जमानत मिल गई है।  हालांकि, अभी वे जेल से बाहर आते नहीं दिख रहे हैं। अभी दुमका कोषागार के एक और मामले में उनकी जमानत होनी बाकी है। उसके बाद ही वे जेल से बाहर आ सकेंगे। मिली जानकारी के अनुसार झारखंड उच्च न्यायालय ने चारा घोटाले से जुड़े चाईबासा ट्रेजरी मामले में लालू यादव को जमानत दे दी है। लालू प्रसाद के वकील ने कहा कि 2 लाख रुपए लालू प्रसाद को जमा करना है। 30 माह लालू प्रसाद जेल में रह चुके हैं। दुमका केस जमानत मिलने के बाद ही लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर निकल सकते हैं।लालू प्रसाद यादव की जमानत पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी नेताओं ने कहा कि दूसरे मामले में भी जमानत मिलने की उम्‍मीद है। इसके बाद वे जल्‍दी ही सभी के बीच होंगे।


लालू के वकील प्रभात कुमार ने कोर्ट में आधी सजा काट लेने तथा उम्र व बीमारियों का हवाला दिया। साथ ही बताया कि इस मामले में अन्‍य आरोपितों को जमानत मिल चुकी है। सीबीआइ स्‍पेशल कोर्ट ने उन्‍हें चाइबासा कोषागार के चारा घोटाला मामले में पांच साल की सजा दी है, जिसमें लालू आधी सजा काट चुके हैं। प्रावधान के अनुसार आधी सजा काट लेने पर जमानत दी जा सकती है।


विधानसभा चुनाव तक जेल में ही रहेंगे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव


लालू ने जेल से बाहर आने का एक और कदम तो तय कर लिया हे। अब नौ नवंबर के बाद दुमका कोषागार के मामले में जमानत मिली तो वे जेल से बाहर होंगे। हालांकि, तब तक बिहार विधानसभा चुनाव समाप्‍त हो चुका होगा। बिहार में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होने वाले हैं। पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को वोटिंग होगी। दूसरे फेज का चुनाव 3 नवंबर को और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को होगा। वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी। पहले चरण के लिए एक अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। पहले फेज में 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान होगा। दूसरे चरण में 17 जिले की 94 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। तीसरे चरण में बिहार की बाकी सभी 78 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे। लालू प्रसाद यादव को यदि दुमका कोषागार के मामले में 9 नवंबर जमानत मिलती है तबभी बिहार विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुके होंगेI