RJD का दावा JDU के 17 विधायक विधायक संपर्क में, दावे पर नीतीश कुमार का आया बयान- कही यह बात...
आरजेडी नेता श्याम रजक ने जेडीयू विधायकों को लेकर बड़ा दावा किया। श्याम रजक ने कहा कि JDU कभी भी टूट सकती है,
बिहार की राजनीति में आजकल काफी उठापटक चल रही है। खासकर अरुणाचल प्रदेश में जदयू (JDU) के सात में से छह विधायकों के भाजपा (BJP) में शामिल होने के बाद प्रदेश का राजनीतिक माहौल काफी गर्म हो गया है। आरजेडी नेता श्याम रजक ने जेडीयू विधायकों को लेकर बड़ा दावा किया। श्याम रजक ने कहा कि JDU कभी भी टूट सकती है, क्योंकि नीतीश कुमार के 17 विधायक राजद (RJD) के संपर्क में हैं और वे कभी भी राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो सकते हैं. राजद नेता के दावे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान भी आया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद आगे आए और कहा कि कोई भी अगर किसी प्रकार का दावा कर रहा है, सब बेबुनियाद है. उसमें कोई दम नहीं है. ऐसी कोई बात नहीं है.
राजद ने इशारा किया है कि ये विधायक उनकी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। अगर इतने विधायक वाकई जदयू से राजद में चले जाते हैं तो बिहार में नीतीश की अगुवाई वाली एनडीए सरकार गिर सकती है। इतने विधायक जुड़ने के बाद राजद बिहार में सरकार बनाने की स्थिति में आ जाएगा। हालांकि जदयू ने राजद के इस दावे को पूरी तरह बकवास बताया है।
आरजेडी नेता के दावे को सीएम नीतीश ने बताया बकवास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को पटना के इको पार्क में बच्चों के लिए बनाए जा रहे जलाशय का निरीक्षण करने पहुंचे. मुख्यमंत्री ने बताया कि नए साल में पटना बिहार के बच्चों के लिए यह एक तोहफा होगा. उन्होंने बताया कि 4 जनवरी को इसका उद्घाटन किया जाएगा. इसी दौरान उनसे श्याम रजक के बयान पर सवाल किया गया. जिस पर नीतीश कुमार ने कहा कि जो लोग यह दावा कर रहे हैं वह बेबुनियाद और बकवास है.
जेडीयू का दामन छोड़कर आरजेडी का झंडा उठाने वाले बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री और आरजेडी नेता श्याम रजक ने बड़ा दावा किया. श्याम रजक बिहार सरकार में बीजेपी की बढ़ती दखलंदाजी की वजह से जेडीयू के कई एमएलए परेशान हैं. श्याम रजक का दावा है कि फिलहाल जदयू के 17 एमएलए उनकी पार्टी राजद के संपर्क में हैं। ये सीधे राजद में आने के लिए तैयार हैं। लेकिन इन विधायकों पर दल-बदल कानून का असर नहीं हो, इसके लिए उन्हें इंतजार करने को कहा गया है। इस कानून को बेअसर करने के लिए जदयू के दो-तिहाई विधायकों को तोड़ना होगा। फिलहाल बिहार विधानसभा में जदयू के 43 विधायक हैं। श्याम रजक का कहना है कि उनकी पार्टी जदयू के और विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है।