REET Exam- 2021: REET अभ्यर्थी निजी बसों में भी कर सकेंगे मुफ्त यात्रा, CM गहलोत ने दिये निर्देश
जिला कलेक्टर्स इस संबंध में आदेश जारी करेंगे. रोडवेज बसों में अभ्यर्थियों के लिये निशुल्क यात्रा के आदेश पहले से ही जारी हैं
रीट परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। 26 सितंबर को रीट अभ्यर्थी निजी बसों में भी मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रीट परीक्षा की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में इसके निर्देश हैं। जिला कलेक्टर्स इस संबंध में आदेश जारी करेंगे. रोडवेज बसों में अभ्यर्थियों के लिये निशुल्क यात्रा के आदेश पहले से ही जारी हैं। अब निजी बसों को भी उसमें जोड़ दिया गया है। रीट की परीक्षा में राजस्थान भर के लाखों अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं।