RCBvsMI 2020: सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस हुई पस्त RCB ने बाजी मारी, ईशान और पोलार्ड की पारी पर फिरा पानी

सुपर ओवर में मुंबई ने 8 रन बनाये जबाब में RCB ने 6 गेंदो  लक्ष्य को हासिल कर लिया.मैच के सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस को RCB से हार का सामना करना पड़ा Iइससे पहले दोनों टीमों ने 20-20 ओवर में 201 रन बनाए थे.

RCBvsMI 2020: सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस हुई पस्त RCB ने बाजी मारी, ईशान और पोलार्ड की पारी पर फिरा पानी
RCBvsMI 2020: सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस हुई पस्त RCB ने बाजी मारी, ईशान और पोलार्ड की पारी पर फिरा पानी

IPL 2020 : सीजन  के 10 वें मुकाबले में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला, RCB और MI दोनों की परियो में आसमानी छक्के देखने को मिले, अपनी जीत की और बड रही मुम्बई को ईशान के विकेट से निराशा हाथ लगी और मैच टाई हो गया और सुपर ओवर हुआ. सुपर ओवर में मुंबई ने 8 रन बनाये जबाब में RCB ने 6 गेंदो  लक्ष्य को हासिल कर लिया.मैच के सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस को RCB से हार का सामना करना पड़ा Iइससे पहले दोनों टीमों ने 20-20 ओवर में 201 रन बनाए थे.


टॉस हारकर पहले खेलने उतरी RCB को आरोन फिंच और देवदत्त पड्डिकल ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 9 ओवर में 81 रन जोड़े. फिंच ने 35 गेंदो में सात चौको और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए. वहीं पड्डिकल ने 40 गेंदो में पांच चौको और दो छक्कों की मदद से 54 रन बनाए.कप्तान कोहली 11 गेंदो में सिर्फ तीन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि, शानदार फॉर्म में चल रहे एबी डिविलियर्स ने तूफानी अंदाज़ इस मैच में भी जारी रखा. एबी ने सिर्फ 24 गेंदो में नाबाद 55 रनों की पारी खेली.अर्धशतकीय पारी में डिविलियर्स ने चार चौके और इतने ही छक्के लगाए.और RCB ने मुंबई इंडियंस के लिए 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया I


वही 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की पारी  की शुरुआत बेहद खराब रही.एक समय मुंबई ने 6.4 ओवर में 39 रनों पर अपने तीन अहम विकेट खो दिए थे. कप्तान रोहित शर्मा 08, सूर्यकुमार यादव 00 और क्विंटन डिकॉक सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.इसके बाद ईशान किशन ने पारी को एक छोर पर सम्भाल कर रखा. बाद में बैटिंग करने आये पोलार्ड के साथ ईशान ने 119 की शतकीय साजेदारी की.पोलार्ड और ईशान ने 201 रनों के विशाल स्कोर तक अपनी टीम को पहुचा दिया. लेकिन मैच टाई हुआ और सुपर ओवर में मुंबई को रRCB के हाथों हार का सामना करना पड़ा I


विराट कोहली को लगी नजर

IPL 2020 में शायद विराट कोहली को नजर लग गई है। आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी कोहली सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह कोहली ने IPL के अभी तक खेले गए 3 मैचों में महज 18 रन बनाए हैं। विराट ने SRH के खिलाफ पहले मैच में 14, किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ  मैच में 1 रन और आज Mumbai Indians के खिलाफ 3 रन का स्कोर बनाया। यह आईपीएल के इतिहास में विराट कोहली का सबसे खराब प्रदर्शन है। विराट के इस प्रदर्शन का खामियाजा आरसीबी को भुगतना पड़ सकता है। RCB ने एक बार भी IPL का खिताब नहीं जीता है।