RCB vs RR: RCB ने राजस्थान रॉयल को 7 विकेट से हराया, डिविलियर्स का धमाका
राजस्थान रॉयल टीम की शुरुआत अच्छी रही, जोस बटलर की जगह पारी की शुरुआत करने उतरे रॉबिन उथप्पा ने बेन स्टोक्स के साथ 50 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।
IPL के 33वे मैच में राजस्थान रॉयल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल टीम की शुरुआत अच्छी रही, जोस बटलर की जगह पारी की शुरुआत करने उतरे रॉबिन उथप्पा ने बेन स्टोक्स के साथ 50 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। स्टोक्स 15 रन बनाकर क्रिस मॉरिस की बॉल पर आउट हुए। वही 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रनों का स्कोर खड़ा कियाI राजस्थान की और से स्टीव स्मिथ ने आईपीएल में अपनी 11वीं फिफ्टी लगाते हुए सबसे ज्यादा 57 रन की पारी खेली। स्मिथ के अलावा रॉबिन उथप्पा ने 41 रन बनाए। राहुल तेवतिया 19 रन बनाकर नाबाद रहे। बेंगलुरु के क्रिस मॉरिस को 4 और युजवेंद्र चहल को 2 विकेट मिले। ओपनिंग पार्टनरशिप को देखकर लग रहा था की आज राजस्थान 200 का आंकड़ा छुएगी लेकिन वो एसा करने में नाकाम रही और 177 रन ही बना पायीI
178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB टीम ने 19.4 ओवर में 3 विकेट खोकर अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया, बेंगलुरु ने अंतिम 4 ओवरों में 50 से ज्यादा रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। छठवीं जीत के साथ बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल की टॉप-3 टीमों में बरकरार है। ओपनर एरॉन फिंच (14) के जल्दी होने के बाद कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 79 रन की पार्टनरशिप की। पडिक्कल 35 और कोहली 43 रन बनाकर आउट हुए। आज डिविलियर्स ने तूफानी पारी खेलकर RCB को जीत का तोहफा दिया, डिविलियर्स ने 22 गेंदों में 55 रन 1 चोक्के और 6 छक्कों की मदद से बनाये, 10 गेंदों में डिविलियर्स ने मैच का पासा ही पलट कर रख दियाI
आखिरी 10 गेंदों में डिविलियर्स का कहर
19.1 – डीविलियर्स ने उनादकट के इस ओवर की पहली गेंद पर जबर्दस्त छक्का लगाया।
19.2 – दूसरी गेंद भी डीविलियर्स ने छक्के के लिए मारी, आरसीबी का स्कोर 150 रनों के पार।
19.3 – तीसरी गेंद भी एबीडी ने सीधे बाउंड्री के पार मारी, ओवर का तीसरा छक्का।
19.4 – उनादकट ने याॅर्कर फेंकी, डीविलियर्स ने एक रन लिया।
19.5 – उनादकट की धीमी गेंद, लेकिन वाइड, RCB को एक अतिरिक्त रन मिला।
19.5 – गुरकीरत ने आरसीबी के लिए शानदार चैका जड़ा।
19.6 – ओवर की आखिरी गेंद पर भी गुरकीरत ने एक रन लिया। जीत के लिए आखिरी ओवर में आरसीबी को चाहिए थे 6 गेंदों पर 10 रन।
20.1 – जोफ्रा आर्चर के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर गुरकीरत ने 2 रन लिए।
20.2 – ओवर की दूसरी गेंद पर गुरकीरत ने एक रन बनाया। अब स्ट्राइक एबीडी के पास।
20.3 – तीसरी गेंद पर एबीडी ने 2 रन लिए।
20.4 – चौथी गेंद पर एबी डीविलियर्स ने शानदार छक्का मारकर RCB को मैच 6 विकेट से जिता दिया।