RCB vs MI: विस्फोटक बल्लेबाज विराट और रोहित की सेना आज होगी आमने सामने, RCB vs MI संभावित प्लेइंग 11

आज दो ऐसे कप्तानों के बीच जंग होगी जिनका भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान हैं।

RCB vs MI: विस्फोटक बल्लेबाज विराट और रोहित की सेना आज होगी आमने सामने, RCB vs MI संभावित प्लेइंग 11

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन यानी आईपीएल 2020 का 10वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और मुंबई इंडियंस के बीच दुबई में आज खेला जाना है। आज दो ऐसे कप्तानों के बीच जंग होगी जिनका भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान हैं। हम बात कर रहे हैं विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और चार बार टीम को आईपीएल खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की। मुंबई इंडियंस की इस टूर्नामेंट में शुरुआत हार के साथ हुई जहां टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था वहीं इसके उलट विराट कोहली की आरसीबी ने हैदराबाद के खिलाफ जीत से आगाज किया था।

मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह।

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर: देवदत्त पडिक्कल, एरॉन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे, मोइन अली/जोशुआ फिलिप, इसुरू उडाना, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

मुंबई इंडियंस की इस टूर्नामेंट में शुरुआत हार के साथ हुई जहां टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था वहीं इसके उलट विराट कोहली की आरसीबी ने हैदराबाद के खिलाफ जीत से आगाज किया था। विराट कोहली के लिए पंजाब के खिलाफ पिछला मैच ऐसा मैच साबित हुआ जिसे वो भुलाना चाहेंगे। उन्होंने पहले फील्डिंग में पंजाब के कप्तान केएल राहुल के दो आसान कैच छोड़ दिए जो टीम के लिए काफी नुकसानदेह साबित हुए।  वही मुंबई की टीम प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं करना चाहेगी। सौरभ तिवारी ने पिछले दोनों मैच में बेहतरीन शुरुआत की थी। टीम मैनेजमेंट को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।