#IPL2020: RCB का एक बार फिर IPL का खिताब जीतने का टुटा सपना , SRH ने RCB को 6 विकेट से हराया
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का एक बार फिर आईपीएल का खिताब जीतने का सपना टूट गया।
IPL 13 लीग के एलिमिनेटर मैच में बल्लेबाजी करने उतरी RCB की शुरुआत अच्छी नहीं रही। आईपीएल-13 में पहली बार ओपनिंग करने उतरे विराट कोहली सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली जेसन होल्डर की बॉल पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे। इसके बाद मैदान पर उतरे देवदत्त पडिक्कल भी महज एक रन के निजी स्कोर पर होल्डर का दूसरा शिकार बन गए। दो झटकों के कारण पावर प्ले में आरसीबी महज 32 रन ही बना सकी। जो पूरे सीजन में पावर प्ले में RCB का दूसरा सबसे कम स्कोर है। लीग के एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने RCB ने 20 ओेवर्स में महज 131 रन बनाए थे। एबी डीविलियर्स और ऐरोन फिंच को छोड़कर आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाया। डीविलियर्स 56 और फिंच 32 रन बनाकर आउट हुए।
132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने केन विलियमसन की शानदार अर्धशतकीय पारी(50*) की बदौलत हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने 67 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। लेकिन विलियमसन ने हार नहीं मानी और नाबाद रहते हुए अपनी टीम को क्वालीफायर्स में पहुंचा दिया। विलियमसन जीत और आरसीबी के बीच बाधा बन गए। जेसन होल्डर ने उनका अंत तक साथ दिया, दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी हुई। होल्डर 24 और विलियमसन 24 रन बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी के लिए मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 19 रन देकर 2 विकेट लिए, वहीं जांपा और चहल ने 1-1 विकेट लिया।
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का एक बार फिर आईपीएल का खिताब जीतने का सपना टूट गया।