KKR vs RCB: लो स्कोर्रिंग मैच में RCB ने KKR को हराया, RCB के गेंदबाज रहे जीत के हीरो
RCB ने 13.3 ओवर में 2 विकेट खोकर अपने लक्ष्य को हासिल कर लियाI इस शानदार जीत के साथ ही RCB प्वाइंट टेबल में 2nd स्थान पर पहुंच गया है।
IPL 13 के 39वे मैच में KKR ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, आज KKR की शुरुआत बेहद खराब रही. KKR के बल्लेबाजों ने आरसीबी के गेंदबाजों के आगे सरेंडर कर दिया। KKR की तरफ से सिर्फ कप्तान इयोन मोर्गन ही आरसीबी के गेंदबाजों को खेल पाए। मोर्गन को 30 रनों के स्कोर पर वाशिंगटन सुंदर ने अपना शिकार बनाया। केकेआर के 5 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। RCB के गेंदबाजों ने KKR के बल्लेबाजों की धज्जियां बिखेर कर रख दीं। महज 14 रनों के स्कोर पर केकेआर के 4 विकेट आउट हो चुके थे और 32 रनों के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। गेंदबाजों की दहशत का आलम यह था कि मोहम्मद सिराज ने 15वें ओवर तक फेंके गए अपने 3 ओवर्स में सिर्फ 2 रन देकर 3 विकेट हांसिल किए। वहीं युजवेंद्र चहल ने भी इस दौरान 3 ओवर्स में 8 रन देकर 2 विकेट लिए। क्रिस माॅरिस ने भी 2 ओवर्स में महज 3 रन दिए। KKR के बल्लेबाज रन बनाने के लिए झुझते रहे, KKR की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 84 रन ही बना पायीI
85 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी RCB की टीम ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया,RCB की तरफ से देवदत्त पडीक्कल और ऐरोन फिंच ने मोर्चा संभाला। दोनों ने संभलकर पारी की शुरूआत की। पहले 5 ओवर्स में ही आरसीबी के खाते में बिना किसी नुकसान के 37 रन जुड़ चुके थे। जबकि पावर प्ले में आरसीबी के लिए दोनों ओपनर्स ने मिलकर 44 रन बनाए। RCB को पहला झटका 44 रनों के स्कोर पर लगा और कप्तान कोहली 18 रन और गुरकीरत मान 21 रन बनाकर नाबाद रहे। RCB के गेंदबाज आज की जीत के हीरो रहे, उन्होंने शानदार गेंदबाजी के दम पर KKR को 84 रन पर ही रोक दिया. लीग के इतिहास में 5वीं बार किसी टीम ने 3 रन पर 3 विकेट गंवाए हैं। इससे पहले 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ऐसा हुआ था। तब विपक्षी टीम मुंबई इंडियंस थी। सबसे कम 1 रन पर 3 विकेट डेक्कन चार्जर्स के गिरे थे। 2009 में यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुआ था।
RCB ने 13.3 ओवर में 2 विकेट खोकर अपने लक्ष्य को हासिल कर लियाI इस शानदार जीत के साथ ही RCB प्वाइंट टेबल में 2nd स्थान पर पहुंच गया है। जबकि केकेआर अब 4th नंबर पर है।