RCB के गेंदबाजो ने चेन्नई के किंग्स की निकाली हवा, RCB ने चेन्नई को 37 रनों से हराया

प्तान विराट कोहली की धुंआधार 90 रनों की नाबाद पारी के दम पर RCB ने CSK के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा।

RCB के गेंदबाजो ने चेन्नई के किंग्स की निकाली हवा, RCB ने चेन्नई को 37 रनों से हराया

आईपीएल 13 के 25वे  मैच में  RCB ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था, RCB ने आज शानदार पारी खेली वही आज विराट का बल्ला भी शानदार चला, कप्तान विराट कोहली की धुंआधार 90 रनों की नाबाद पारी के दम पर RCB ने CSK के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा। एक समय आरसीबी 15 ओवर्स में 4 विकेट खोकर महज 95 रन बना पाई थी। लेकिन इसके बाद विराट कोहली ने रनों की बरसात शुरू की। आखिरी 5 ओवर्स में विराट की पारी की बदौलत आरसीबी ने 74 रन बनाए। CSK के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के सामने RCB के बल्लेबाज पूरी तरह असहाय नजर आए। सिर्फ कप्तान विराट कोहली और कुछ हद तक देवदत्त पडीक्कल ही चेन्नई के गेंदबाजों का सामना कर पाए। RCB की शुरूआत ही खराब रही। ओपनर ऐरोन फिंच महज 2 रन के निजी स्कोर पर ही दीपक चाहर का शिकार बन गए। उस समय टीम के खाते में महज 13 रन ही जुड़े थे।  RCB के गेंदबाजो ने भी आज शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करके RCB को जीत दिलाईI

170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK 20 ओवर्स में 8 विकेट पर महज 132 रन ही बना सकी। चेन्नई की तरफ से सिर्फ अंबाती रायूड और नारायण जगदीशन ही कुछ हद तक आरसीबी के गेंदबाजों का सामना कर सके। बाकि सभी खिलाडी रन बनाने के लिए जूझते ही दिखाई दिए। आज csk की 10 ओवेव्र तक काफी स्धिमी बल्ल्वेबजी द्स्वेख्नेव को मिलीI वही RCB के वाशिंगटन सुंदर और क्रिस माॅरिस सबसे सफल गेंदबाज रहे। सुंदर ने 3 ओवर में 16 रन देकर CSK के दोनों ओपनर्स को आउट किया। वहीं माॅरिस ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट हांसिल किए। आज  csk का मध्यक्रम बिलकुल भी नही चला, चेन्नई के बल्लेबाज पूरी पारी में RCB के गेंदबाजो के सामने असहाय दिखेI जिसके चलते चेन्नई का हार का सामना करना पड़ा और 132 रनों पर ही सिमट गयीI 

खाता भी नहीं खोल पाए एबी डीविलियर्स

RCB को सबसे बड़ा झटका एबी डीविलियर्स के रूप में लगा। पडीक्कल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए डीविलियर्स से आरसीबी फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन शार्दुल ठाकुर ने डीविलियर्स को खाता भी नहीं खोलने दिया। डीविलियर्स के आउट होने के बाद RCB की रन गति पर और भी ब्रेक लग गया। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर भी 10 रन बनाकर सैम करन को विकेट थमा बैठे।