IPL 2021 से पहले RCB का बड़ा दांव, संजय बांगड़ को RCB में मिली बड़ी जिम्मेदारी

बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) का आगामी सत्र के लिये बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया।

IPL 2021 से पहले RCB का बड़ा दांव, संजय बांगड़ को RCB में मिली बड़ी जिम्मेदारी

पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) को बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) का आगामी सत्र के लिये बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया। बांगड़ 2014 से पांच साल तक भारतीय पुरूष सीनियर टीम (Indian Cricket Team) के बल्लेबाजी कोच (Batting Coach)  थे, जब रवि शास्त्री टीम निदेशक बने थे।  आईपीएल के इतिहास में आरसीबी एक बार भी खिताब जीतने में नाकाम रही है जबकि टीम के पास विराट कोहली जैसा कप्तान और एबी डिविलियर्स जैसा विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं. बांगर अब विराट कोहली की टीम के खिलाड़ियों को बल्लेबाजी के गुर बताएंगे. बांगर  साल 2014 से 2019 तक भारतीय टीम के बैटिंग कोच रह चुके हैं. वहीं आईपीएल में बांगर किंग्स इलेवन पंजाब फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए थे. आईपीएल के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को होनी है.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की पुष्टि हुई है कि संजय बांगर आइपीएल 2021 के लिए टीम के बल्लेबाजी सलाहकार होंगे। आरसीबी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “हम IPL 2021 के लिए बल्लेबाजी सलाहकार (batting consultant) के रूप में आरसीबी परिवार में संजय बांगर का स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं! आपका स्वागत है, कोच!” कप्तान कोहली और बांगर के बहुत अच्छे संबंध हैं। आरसीबी के क्रिकेट ऑपरेशन डायरेक्टर माइक हेसन और हेड कोच साइमन कैटिच हैं। आईपीएल का 14वां सीजन भारत में अप्रैल के दूसरे हफ्ते में आयोजित किया जाएगा।