RCB ने KKR को 82 रनों से हराया, डीविलियर्स ने खेली आतिशी पारी

डीविलियर्स  ने KKR के गेंदबाजो के छक्के छुड़ा दिए, डीविलियर्स ने आज अपनी आतिशी पारी खेली और 33 गेंदों में 73 रन बनाये

RCB ने KKR को 82 रनों से हराया, डीविलियर्स ने खेली आतिशी पारी

IPL 13 के 28वे मैच में RCB ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लियाI आज RCB ने शानदार पारी खेलते हुए मात्र 2 विकेट खोकर 194 रनों का स्कोर खड़ा कियाI डीविलियर्स  ने KKR के गेंदबाजो के छक्के छुड़ा दिए, डीविलियर्स ने आज अपनी आतिशी पारी खेली और 33 गेंदों में 73 रन बनाये, आखिरी 5 ओवर्स में डीविलियर्स ने शारजाह के मैदान में चैकों-छक्कों की ऐसी बारिश की कि KKR के गेंदबाज अपनी गेंदों को ढूंढते ही दिखाई दिए। आखिरी 5 ओवर्स में दोंनों ने RCB के लिए 83 रन जुटाए।एबी डीविलियर्स ने छक्के के साथ 23 गेंदों पर IPL में अपना 36वां अर्द्धशतक पूरा किया। वही ऐरोन फिंच और देवदत्त पडीक्कल ने RCB को शानदार शुरूआत दी। दोनों ने पहली गेंद से ही खुलकर शाॅट लगाने शुरू किए। देवदत्त पडीक्कल 23 गेंदों पर 32 रन बनाकर आंद्रे रसैल का शिकार बने, पडीक्कल के बाद कप्तान विराट कोहली फिंच का साथ देने मैदान पर आए। फिंच ने तेजतर्रार 47 रन बनाए लेकिन वो अपने अर्द्धशतक से चूक गए। प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार यार्कर पर फिंच को बोल्ड कर दिया।


195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR की टीम शुरुआत से रन बनाने के लिए झूझती हुई दिखी, KKR की पूरी टीम RCB के गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आयी, और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 112 रन ही बना पायी।  केकेआर की हालत आज किस कदर दयनीय रही। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम के 8 बल्लेबाज तो दो अंकों तक भी नहीं पहुंच सके। इस जीत के साथ ही RCB प्वाइंट टैली में 3rd स्थान पर पहुंच गई है।युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर्स में महज 12 रन देकर एक विकेट हांसिल किया। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट और नवदीप सैनी ने 3 ओवर्स में 17 रन देकर एक विकेट हांसिल किया। जबकि क्रिस माॅरिस ने अपने 4 ओवर्स में 17 रन देकर 2 विकेट हांसिल किए। KKR की तरफ से सिर्फ शुभम गिल ही 34 रन बना पाए बाकि सब खिलाडी फेल ही नजर आये और KKR को हार का सामना करना पड़ाI 


KKR के धुरंधर भी फेल


KKR की बल्लेबाजी इतनी धीमी रही कि रनों का अर्द्धशतक लगाने में कोलकाता को 8 ओवर खेलने पड़े। KKR को अपने कप्तान दिनेश कार्तिक से काफी उम्मीदें थीं लेकिन कार्तिक भी आज टीम को नहीं संभाल पाए। और सिर्फ 2 गेंद खेलकर युजवेंद्र चहल की फिरकी में फंसकर बोल्ड हो गए।