बिहार में अब तक मंत्रीमंडल विस्तार नहीं होने पर उठे सवाल-नीतीश कुमार ने बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार

नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार में देरी के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि वे अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करना चाहते हैं मगर बीजेपी की वजह से यह काम पूरा नहीं हो पा रहा है।

बिहार में अब तक मंत्रीमंडल विस्तार नहीं होने पर उठे सवाल-नीतीश कुमार ने बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार

बिहार में मुख्यमंत्री का पद संभालने के काफी दिनों बाद भी नीतीश कुमार (Nitish kumar) अपने मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर सके हैं। इसे लेकर सियासी हलकों में तमाम तरीके की चर्चाएं भी हो रही है। अभी तक इस मुद्दे पर खामोश रहने वाले नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार में देरी के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। उनका (Nitish kumar) कहना है कि वे अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करना चाहते हैं मगर बीजेपी की वजह से यह काम पूरा नहीं हो पा रहा है। बता दें कि इस वक्त बिहार सरकार में ऐसे कई मंत्री हैं जिनके पास 5 से 6 विभाग की जिम्मेदारी है, जिसकी वजह से लगातार सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों नीतीश कुमार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर रहे हैं ? 

सीएम नीतीश कुमार ने फिर यह दोहराया कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा के साथ अभी कोई बातचीत नहीं हुई है।  उन्होंने हैरानी जताते हुए कह यह भी कहा कि कैबिनेट विस्तार में पहले कहां इतनी देर होती थी? हम लोग आरंभ में ही कैबिनेट विस्तार कर लेते थे। नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सचिवालय स्थित अपने कक्ष में बैठक की। इसके बाद लौटने के दौरान मीडिया से बातचीत के क्रम में उन्होंने यह बात कही।


दरअसल मौजूदा समय में नीतिश के मंत्रिमंडल में कुल 14 सदस्य हैं और कई मंत्री ऐसे हैं जिनके पास कई-कई विभागों की जिम्मेदारी है। इस कारण लगातार ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार क्यों नीतीश कुमार अपने मंत्रीमंडल का विस्तार नहीं कर रहे हैं। बीजेपी और जदयू के कई विधायक भी मंत्री बनने की जुगत में लगे हुए हैं मगर उनकी यह तमन्ना पूरी नहीं हो पा रही है।


नीतीश कुमार (Nitish kumar) का कहना है कि इस मुलाकात के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार पर कोई चर्चा ही नहीं हुई। उन्होंने मीडिया में आई खबरों को गलत बताते हुए कहा कि इस मुलाकात के दौरान बिहार में किए जाने वाले कामों को लेकर चर्चा हुई है और नए मंत्रियों पर कोई विचार नहीं किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा की भाजपा की राय सामने आ जाने के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा और हम भाजपा की रिपोर्ट का भी इंतजार कर रहे हैं।


इससे पहले भी नीतीश कुमार से जब मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने इसके लिए हो रही देरी के लिए बीजेपी को ही जिम्मेदार ठहराया था और कहा था कि जब तक बीजेपी की तरफ से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पहल नहीं होती है तब तक मंत्रिमंडल का विस्तार संभव नहीं है.