बाइडन को लेकर ट्रंप का बड़ा बायन,कहा- मैं फिलहाल बाइडन को राष्ट्रपति नहीं मानता
रविवार को पेनसेल्वेनिया की अदालत ने भी उनका केस खारिज कर दिया और जॉर्जिया में भी टीम ट्रंप को दूसरी बार रीकाउंट की अपील करनी पड़ी है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावों में हार मानने से इनकार करते हुए कानूनी लड़ाई का रुख किया है, हालांकि ज्यादातर जगह उनके धांधली से जुड़े आरोप कोर्ट में औंधे मुंह ही गिर रहे हैं। रविवार को पेनसेल्वेनिया की अदालत ने भी उनका केस खारिज कर दिया और जॉर्जिया में भी टीम ट्रंप को दूसरी बार रीकाउंट की अपील करनी पड़ी है। उधर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ये कहकर सबको चौंका दिया है कि फिलहाल प्रेजिडेंट इलेक्ट जो बाइडन को आधिकारिक बधाई देने का सही समय नहीं आया है, रूस फिलहाल उन्हें राष्ट्रपति नहीं मानता है।
पुतिन ने कहा कि हम किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ काम करने के लिए तैयार हैं, लेकिन फिलहाल जो बाइडन की इलेक्शन में जीत के दावे को मानने के लिए कुछ और इंतज़ार करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका की जनता ने जिसे भी लीडर पर भरोसा जताया हो हम उसके साथ काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रशियन स्टेट टीवी से बातचीत में पुतिन ने कहा- किसी भी कैंडिडेट कि जीत को निश्चित तभी माना जा सकता है जब विपक्षी पार्टी ने उसकी जीत स्वीकार कर ली हो, या फिर उसकी जीत के नतीजे वैध और कानूनी तरीके से घोषित किये गए हों।
बता दें कि पुतिन उन कुछ वर्ल्ड लीडर्स में शामिल हैं जिन्होंने अभी तक बाइडन की जीत को वैध मानने और उन्हें बधाई देने से दूरी बनाई हुई है। रूस पर साल 2016 के अमेरिकी चुनावों में भी हस्तक्षेप और हैकिंग के जरिए ट्रंप को फायदा पहुंचाने के आरोप लगे थे। रूस को डर है कि बाइडन के सत्ता में आने के बाद अमेरिकी सरकार रूस को लेकर सख्त रवैया अपना सकती है।