पूर्णिया हत्याकांड: तेजस्वी ने नीतीश को पत्र लिखकर खुद के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की, कहा-करिए गिरफ्तार

पत्र में तेजस्वी ने कहा कि पूर्णिया में सामाजिक कार्यकर्ता की हत्या हुई है। व्यस्त रहने के कारण मुझे देर से जानकारी मिली कि इस मामले में मुझे और मेरे बड़े भाई का नाम उछाला जा रहा है।

पूर्णिया हत्याकांड: तेजस्वी ने नीतीश  को  पत्र लिखकर खुद के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की, कहा-करिए गिरफ्तार

तेजस्वी यादव ने पूर्णिया हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है और पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। पत्र में तेजस्वी ने कहा कि पूर्णिया में सामाजिक कार्यकर्ता की हत्या हुई है। व्यस्त रहने के कारण मुझे देर से जानकारी मिली कि इस मामले में मुझे और मेरे बड़े भाई का नाम उछाला जा रहा है।


बिहार का सियासी पारा इन दिनों पूरे चरम पर है. एक ओर जहां दलबदल का खेल पूरे परवान पर है तो वहीं एक दुसरे पर सियासी  आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी हैI पूर्णिया हत्याकांड मामले में आखिरकार तेजस्वी यादव ने चुप्पी तोड़ दी है तेजस्वी यादव ने पूर्णिया हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है और पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। पत्र में तेजस्वी ने कहा कि पूर्णिया में सामाजिक कार्यकर्ता की हत्या हुई है। व्यस्त रहने के कारण मुझे देर से जानकारी मिली कि एक प्रेरित एफआईआर जिसमें मुझे औेर मेरे बड़े भाई को नामजद करने के बाद आपके मीडिया प्रबंधन के कौशल की कहानियां सामने आने लगीं.

इस मामले में तेजस्वी यादव ने कहा है कि वे चाहते हैं कि इस मामले में पीड़ित परिवार को तुरंत न्याय मिले और दूध का दूध और पानी का पानी हो.इस मंशा के साथ में आपसे आग्रह करता हूं कि इस मामले की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की किसी भी एजेंसी से अविलंब जांच कराने की अनुशंसा की जाए. गृह मंत्री के नाते अगर आप चाहे तो नामांकन पूर्व हमें गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए बुला सकते हैं. आशा है आप इस पर जल्द विचार करते हुए जांच की जिम्मेवारी CBI को सौंपने की अनुशंसा करेंगे.