पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, कल से खुल जाएंगे 5वीं से 12वीं तक के सभी स्कूल- गुजरात, राजस्थान और ओडिशा में भी स्कूल खोलने की तैयारी
पंजाब सरकार ने बुधवार को 5वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने के आदेश दिए हैं. राज्य सरकार ने एक बयान में कहा है कि.....
कोरोना वायरस का प्रकोप थमता देखते हुए पंजाब सरकार ने बुधवार को 5वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने के आदेश दिए हैं. राज्य सरकार ने एक बयान में कहा है कि पंजाब में स्कूल कल फिर से खुलेंगे. शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बयान में कहा कि स्कूल सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक खोले जा सकते हैं. 7 जनवरी से सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी और प्राइवेट स्कूल खुल जाएंगे. फिलहाल पंजाब की अरमिंदर सिंह सरकार ने पांचवी से बारवीं तक स्कूल खोलने का फैसला किया है.
पंजाब देश का पहला राज्य बन गया है जिसने 5 वीं से 12 वीं तक सभी सरकारी, सेमी-गवर्नमेंट (PunjabSchool) और निजी स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है. शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि स्कूल खोले जाने की टाइमिंग सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक की अनुमति दी जा रही है. छात्र इस दौरान स्कूल में आकर पढ़ाई कर सकेंगे. क्लासेज में सिटिंग अरेंजमेंट भी डिस्टेंसिंग के नियमों के साथ ही किया जाएगा. छात्रों के अलावा टीचर्स और स्टाफ को भी डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा.
The state government has decided to reopen all government, semi-government & private schools from January 7 onwards. Timings of schools will be from 10 am to 3 pm & students only from class V to XII will be allowed to attend physical classes in the schools: Punjab Government pic.twitter.com/mMZcjxIoLh
— ANI (@ANI) January 6, 2021
सिंगला ने कहा कि यह फैसला परिजनों की मांग करने के बाद लिया गया है. निर्णय सभी स्कूलों जैसे सरकारी, अर्ध-सरकारी और निजी स्कूलों के लिए है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अधिकारियों से COVID-19 महामारी के बीच बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है. सभी स्कूलों को राज्य स्वास्थ्य विभाग और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों, मानक संचालन प्रक्रियाओं और सलाह का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है.
उधर, गुजरात में भी 11 जनवरी से 10वीं और 12वीं के स्कूल खोले जाएंगे. गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा (Bhupendrasinh Chudasama) ने कहा कि कोविड दिशा निर्देशों के साथ 11 जनवरी से 10वीं और 12वीं के स्कूल खोले जाएंगे.
Classes for students of 10th & 12th standard will resume from 11th January, following all COVID19 guidelines: Gujarat Education Minister, Bhupendrasinh Chudasama pic.twitter.com/iLmKQ6OgyG
— ANI (@ANI) January 6, 2021
राजस्थान सरकार ने भी स्कूल और कॉलेज को खोलने को लेकर बड़ा फैसला लिया है. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी को खोलने के लिए नए निर्देश जारी किए है. सरकार के मुताबिक, 18 जनवरी से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं (School), विश्वविद्यालय (College) और महाविद्यालय (University) की अंतिम वर्ष की कक्षाओं, कोचिंग सेंटर और सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों को खोला जा सकता है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 18 जनवरी से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं, विश्वविद्यालय और महाविद्यालय की अन्तिम वर्ष की कक्षाओं, कोचिंग सेंटर और सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों को खोलने के निर्देश दिए हैं: राजस्थान सरकार
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 5, 2021
ओडिशा में भी स्कूल खोलने की तैयारी शुरु हो गई है।
Odisha: Preparation underway in Bhubaneswar after state govt permits reopening of schools for classes 10th &12th from January 8th.
— ANI (@ANI) January 6, 2021
"We'll follow all COVID19 guidelines. We've prepared new timetables & are holding meetings with staff members & parents," says a school Principal pic.twitter.com/rWOi28vG0q