पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, कल से खुल जाएंगे 5वीं से 12वीं तक के सभी स्कूल- गुजरात, राजस्थान और ओडिशा में भी स्कूल खोलने की तैयारी

पंजाब सरकार ने बुधवार को 5वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने के आदेश दिए हैं. राज्य सरकार ने एक बयान में कहा है कि.....

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, कल से खुल जाएंगे 5वीं से 12वीं तक के सभी स्कूल- गुजरात, राजस्थान और ओडिशा में भी स्कूल खोलने की तैयारी

कोरोना वायरस का प्रकोप थमता देखते हुए पंजाब सरकार ने बुधवार को 5वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने के आदेश दिए हैं. राज्य सरकार ने एक बयान में कहा है कि पंजाब में स्कूल कल फिर से खुलेंगे. शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बयान में कहा कि स्कूल सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक खोले जा सकते हैं. 7 जनवरी से सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी और प्राइवेट स्कूल खुल जाएंगे. फिलहाल पंजाब की अरमिंदर सिंह सरकार ने पांचवी से बारवीं तक स्कूल खोलने का फैसला किया है.


पंजाब देश का पहला राज्य बन गया है जिसने 5 वीं से 12 वीं तक सभी सरकारी, सेमी-गवर्नमेंट (PunjabSchool) और निजी स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है. शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि स्कूल खोले जाने की टाइमिंग सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक की अनुमति दी जा रही है. छात्र इस दौरान स्कूल में आकर पढ़ाई कर सकेंगे. क्लासेज में सिटिंग अरेंजमेंट भी डिस्टेंसिंग के नियमों के साथ ही किया जाएगा. छात्रों के अलावा टीचर्स और स्टाफ को भी डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा.


सिंगला ने कहा कि यह फैसला परिजनों की मांग करने के बाद लिया गया है. निर्णय सभी स्कूलों जैसे सरकारी, अर्ध-सरकारी और निजी स्कूलों के लिए है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अधिकारियों से COVID-19 महामारी के बीच बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है. सभी स्कूलों को राज्य स्वास्थ्य विभाग और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों, मानक संचालन प्रक्रियाओं और सलाह का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है.

उधर, गुजरात में भी 11 जनवरी से 10वीं और 12वीं के स्कूल खोले जाएंगे. गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा (Bhupendrasinh Chudasama) ने कहा कि कोविड दिशा निर्देशों के साथ 11 जनवरी से 10वीं और 12वीं के स्कूल खोले जाएंगे.

राजस्थान सरकार ने भी स्कूल और कॉलेज को खोलने को लेकर बड़ा फैसला लिया है. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी को खोलने के लिए नए निर्देश जारी किए है. सरकार के मुताबिक, 18 जनवरी से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं (School), विश्वविद्यालय (College) और महाविद्यालय (University) की अंतिम वर्ष की कक्षाओं, कोचिंग सेंटर और सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों को खोला जा सकता है.

ओडिशा में भी स्कूल खोलने की तैयारी शुरु हो गई है।