KXIP vs RCB: पंजाब ने RCB को 8 विकेट से हराया, KXIP के बल्लेबाजों ने RCB के गेंदबाजो को धोया

RCB की टीम ने 19 ओवर में मात्र  147 रन बनाये थे। लेकिन आखिरी ओवर में माॅरिस और उडाना ने 3 छक्कों की मदद से 24 रन ठोक दिए।

KXIP vs RCB: पंजाब ने RCB को 8 विकेट से हराया, KXIP के बल्लेबाजों ने RCB के गेंदबाजो को धोया

IPL 13 के 31वे मैच में RCB ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लियाI RCB की पारी की शुरुआत अच्छी रही लेकिन नियमित अन्तराल पर विकेट गिरते रहे जिससे RCB की टीम ने 19 ओवर में मात्र  147 रन बनाये थे। लेकिन आखिरी ओवर में माॅरिस और उडाना ने 3 छक्कों की मदद से 24 रन ठोक दिए। जिसकी बदोलत RCB 6 विकेट खोकर 171 रनों का सम्मानजनक स्कोर पंजाब के सामने खड़ा कर सकीI कप्तान कोहली के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज पंजाब के गेंदबाजों को खुलकर नहीं खेल सका। कोहली ने 48 रनों की पारी खेली। RCB को सबसे बड़ा झटका एबी डीविलियर्स के महज 2 रनों पर आउट होने से लगा। डीविलियर्स के आउट होने के तुरंत बाद ही कप्तान कोहली भी मोहम्मद शमी को अपना विकेट दे बैठे। पंजाब की तरफ से लगभग सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाजों को भी बांधकर रखा।


172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब टीम की शुरुआत बहुत शानदार रही और मात्र 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लियाI RCB के गेंदबाज विकेट लेने के लिए  झुझते रहे लेकिन कामयाब नही हो सके,पंजाब के बल्लेबाजों ने RCB के गेंदबाजो की अच्छी धुलाई कीI KXIP के कप्तान के एल राहुल ने आईपीएल-13 में अपनी शानदार फाॅर्म को आज भी जारी रखा। तथा इस सीजन का चौथा और आईपीएल का 20वां अर्द्धशतक लगाया। के एल राहुल ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर पंजाब की टीम के खाते में पहले 5 ओवर्स में 37 रन जोड़े। मयंक अग्रवाल ने शुरूआत से ही तेजी से रन बटोरना शुरू किया। मयंक 24 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेलकर युजवेंद्र चहल का शिकार बने। मयंक अग्रवाल के आउट होने तक KXIP के खाते में 8 ओवर में 78 रन जुड़ चुके थे।


एक समय पंजाब एकतरफा जीत की तरफ बढ़ रही थी लेकिन युजवेंद्र चहल के शानदार 20वें ओवर ने पंजाब के फैंस की धड़कनें बढ़ा दीं। धीरे-धीरे जीत की तरफ बढ़ रही KXIP को आखिरी 6 गेंदों पर जीत के लिए सिर्फ 2 रन चाहिए थे। लेकिन पहली पांच गेंदों पर चहल ने सिर्फ एक रन दिया और क्रिस गेल को रन आउट करवा दिया। हालांकि 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर निकोलस पूरन ने छक्का मारकर पंजाब को जीत दिलवा दी।