KXIP vs MI: दुसरे सुपर ओवर में पंजाब ने MI को हराया, सुपर ओवर का रोमांच....

आज के मैच में 2 सुपर ओवर हुए पहला सुपर ओवर मैच भी टाई रहा फिर दूसरा सुपर ओवर मैच खेला गया, दुसरे सुपर ओवर में पंजाब की टीम ने मुम्बई को हरा दिया

KXIP vs MI: दुसरे सुपर ओवर में पंजाब ने MI को हराया, सुपर ओवर का रोमांच....

IPL 13 के 36वे मैच में  मुंबई इंडियन  ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी  करने का निर्णय लियाI आज टीम की शुरुआत अच्छी नही रही, MI ने पावर प्ले में 38 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। ओपनर डिकॉक एक छोर संभाले रहे और उन्होंने चौथे विकेट के लिए क्रुणाल पंड्या (34) के साथ 58 रन की पार्टनरशिप की। ओपनर क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 53 रन की पारी खेली। पंजाब के लिए मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए।​​कीरोन पोलार्ड ने 34 और नाथन कुल्टर-नाइल ने 24 रन की तूफानी पारी खेली,दोनों ने 12-12 गेंदे खेली। दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 21 बॉल पर 57 रन की पार्टनरशिप हुई। डिकॉक की मुंबई इंडियन के लिए यह लगातार तीसरी फिफ्टी है। ऐसा करने वाले वे सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। मुंबई इंडियन ने 20 ओवर में 6 विच्केटी खोकर 176 रनों का स्कोर खड़ा कियाI


177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब टीम की शुरुआत अच्छी रही, KL Rahul ने  शानदार 77 रनों की पारी खेली वही Nicholas Pooran ने 12 गेंदों में 24 रन बनाये. वही पंजाब की टीम ने 20 ओवर में  6 विकेट खोकर 176 रन बनाये और मैच टाई हो गयाI आज के मैच में 2 सुपर ओवर हुए पहला सुपर ओवर मैच भी टाई रहा फिर दूसरा सुपर ओवर मैच खेला गयाI दुसरे सुपर ओवर में पंजाब की टीम ने मुम्बई को हरा दियाI दूसरे सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 11 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 4 गेंदों पर 15 रन बनाकर मुंबई को हराया। पंजाब की तरफ से सुपरओवर में क्रिस गेल बल्लेबाजी करने उतरे और उन्हों ट्रेंट बोल्ट की पहली ही गेंद पर छक्का मारा। अगली गेंद पर गेल ने एक रन लिया और तीसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल ने चैका लगाकर स्कोर बराबर कर दिया और फिर चौका मारकर मैच अपने नाम किया।


Super Over का रोमांच- पंजाब- 5/2

पंजाब के बल्लेबाज: केएल राहुल, निकोलस पूरन, गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह

पहली गेंद: केएल राहुल, एक रन
दूसरी गेंद, विकेट: निकोलस पूरन, आउट (अनुकूल रॉय ने लिया कैच)
तीसरी गेंद: केएल राहुल, एक रन
चौथी गेंद: दीपक हुड्डा, एक रन
5वीं गेंद: केएल राहुल, दो रन
छठी गेंद: केएल राहुल, LBW आउट

Super Over का रोमांच- मुंबई, 5/0

मुंबई के बल्लेबाज: रोहित शर्मा, क्विंटन डि कॉक, गेंदबाज- मोहम्मद शमी

पहली गेंद: क्विंटन डि कॉक, एक रन
दूसरी गेंद: रोहित शर्मा, एक रन
तीसरी गेंद: क्विंटन डि कॉक, एक रन
चौथी गेंद: रोहित शर्मा, एक भी रन नहीं
5वीं गेंद: रोहित शर्मा, एक रन
छठी गेंद: क्विंटन डि कॉक, एक रन, रन आउट