पंजाब के DIG ने किसानों के साथ आंदोलन करने के लिए नौकरी से दिया इस्तीफा, 'मैं अपने किसान भाइयों के साथ'
किसान आंदोलन के समर्थन में बड़े-बड़े चेहरे उतर के सामने आ रहे हैं और अब पंजाब के एक डीआईजी ने किसानों के समर्थन में अपनी नौकरी छोड़ दी है.
केंद्र सरकार की तरफ से लागू किए गए नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन और बड़ा रूप लेता जा रहा है. किसान आंदोलन के समर्थन में बड़े-बड़े चेहरे उतर के सामने आ रहे हैं और अब पंजाब के एक डीआईजी ने किसानों के समर्थन में अपनी नौकरी छोड़ दी है. आईपीएस अधिकारी और पंजाब के उप महानिरीक्षक लक्षमिंदर सिंह जाखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. एडीजीपी पीके सिन्हा ने इस बात की पुष्टि की है. जाखड़ का कहना है कि वह अब किसानों के साथ आंदोलन करेंगे. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक जाखड़ ने कहा कि मैं अपने किसान भाइयों के साथ खड़े होने के मेरे विचार के बारे में सूचित करना चाहता हूं. जो कृषि कानूनों का शांतिपूर्वक विरोध कर रहे हैं. और देश भर में कृषि कानूनों के खिलाफ जो शांतिपूर्ण आंदोलन हो रहा है वह उसका हिस्सा बनना चाहते हैं. हालांकि डीआईजी जाखड़ पहले से ही निलंबित चल रहे थे लेकिन उन्होंने अब अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला कर लिया है.
किसान आंदोलन के नाम पर इतना बड़ा कदम उठाने के चलते जाखड़ मीडिया की सुर्खियां बन गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखविंदर सस्पेंड चल रहे हैं। कुछ महीने पहले जेल अधिकारी से कथित तौर पर रिश्वत लेने के आरोप में वह सस्पेंड हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार की तरफ से अभी तक इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है।
दिल्ली की सरहदों पर प्रदर्शन कर रहे किसानों में ज्यादातर लोग पंजाब और हरियाणा के हैं. ऐसे में दोनों राज्यों से इन आंदोलनों को भरपूर समर्थन मिल रहा है. खेल और राजनीतिक जगत के कई बड़े नाम अपने अवॉर्ड वापस कर चुके हैं. एनडीए से किसान मुद्दे पर ही नाता तोड़ने वाले अकाली दल के प्रमुख और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पद्मविभूषण लौटाने की बात कह चुके हैं. राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढींढसा ने भी पद्मभूषण लौटाने का घोषणा की थी. इसके अलावा राज्य की कई हस्तियां अवॉर्ड लौटाने का ऐलान कर चुके हैं. इसके अलावा राज्य के 27 खिलाड़ी बी अवॉर्ड लौटाने का ऐलान कर चुके हैं.