पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत दिए संकेत, नवजोत सिद्धू होंगे पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष

मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू मिलकर पार्टी के लिए कार्य करेंगे

पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत दिए संकेत, नवजोत सिद्धू होंगे पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष

पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष को लेकर स्थिति करीब-करीब साफ हो गई है। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने संकेत दिया है कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष हो सकते हैं।  रावत ने बताया कि पंजाब कांग्रेस को लेकर फार्मूला निकाल लिया गया है। मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू मिलकर पार्टी के लिए कार्य करेंगे। बताया जाता है कि नवजोत सिंह सिधू अध्यक्ष व कैप्टन अमरिंदर सिंह कैंपेन कमेटी चेयरमैन होंगे, जबकि विजय इंदर सिंगला व संतोख चौधरी कार्यकारी अध्यक्ष होंगे।प्रताप सिंह बाजवा मैनिफेस्टो कमेटी चेयरमैन होंगे। इन नामों की कभी भी घोषणा संभव है।

बता दें कि कई दिनों से चर्चाएं थीं कि कांग्रेस हाईकमान ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब इकाई का अध्‍यक्ष बनाने का फैसला कर लिया है। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि दो- तीन दिनों में इस बारे में घोषणा हो सकती है। इसके बाद आज सुबह से भी चर्चा भी कि आज ही इस बारे में घोषणा हो सकती है।