पहली हवाई उड़ान में ही घिरे पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी, विरोधी बोले- यही आम आदमी हैं वो
इस पर अब अकाली दल ने कहा है कि कल तक चन्नी खुद को आम आदमी बता रहे थे लेकिन आज प्राइवेट जेट से दिल्ली का सफर तय कर रहे हैं
पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पद संभालते ही विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल चरणजीत सिंह चन्नी को मंगलवार को कांग्रेस हाईकमान से मिलने के लिए दिल्ली जाना था। उनके दिल्ली रवाना होने से पहले पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने उनकी एक फोटो ट्वीट की। इस फोटो में पंजाब के नए सीएम चन्नी व डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा एक चार्टेड प्लेन के आगे खड़े हैं। इस पर अब अकाली दल ने कहा है कि कल तक चन्नी खुद को आम आदमी बता रहे थे लेकिन आज प्राइवेट जेट से दिल्ली का सफर तय कर रहे हैं। अकाली दल ने कहा है कि चरण सिंह चन्नी 250 किलोमीटर का सफर कार से भी कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की फोटो री-ट्वीट करते हुए शिरोमणि अकाली दल (बादल) ने लिखा, कांग्रेस नेता कहते हैं कि वह आम आदमी के साथ खड़े होंगे। अब उन्होंने चंडीगढ़ से दिल्ली जाने के लिए प्राइवेट जेट का इस्तेमाल किया है। क्या चंडीगढ़ से दिल्ली जाने के लिए नॉर्मल फ्लाइट नहीं है? क्या सीएम दिल्ली जाने के लिए कार का इस्तेमाल नहीं कर सकते थे? अकाली दल ने पूछा कि क्या यह गांधी परिवार के दिल्ली दरबार में सीना ठोकने के लिए प्रोपेगंडा किया जा रहा है?
शिरोमणि अकाली दल के नेता चरणजीत बराड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री जहां भी जाना चाहें वहां जाएं यह उनका अधिकार है। हम तो बस ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि सरकारी हेलिकॉप्टर कहां? सीएम ने दिल्ली जाने के लिए सरकारी हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल क्यों नहीं किया। किसी भी तरह की इमरजेंसी की बात होती तो भी समझ में आता लेकिन यह तो सिर्फ दिल्ली यह पूछने गए हैं कि मंत्री किसे बनाना है?