योगी सरकार पर प्रियंका का हमला, कहा-वाह री सरकार

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने एक बार फिर योगी सरकार पर निशाधा साधा है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि वाह री सरकार! पहले तो नौकरी ही नही दोगे। जिसको मिलगी उसको 30-35 से पहले नहीं मिलेगी।

योगी सरकार पर प्रियंका का हमला, कहा-वाह री सरकार

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को फिर ट्वीट कर सरकारी नौकरियों में संविदा के मुद्दे पर योगी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका ने कहा है कि सरकार युवाओं को संविदा पर नौकरी देकर उन्हें बंधुआ मजदूरी के लिए बाध्य कर रही है। 

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने एक बार फिर योगी सरकार पर निशाधा साधा है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि वाह री सरकार! पहले तो नौकरी ही नही दोगे। जिसको मिलगी उसको 30-35 से पहले नहीं मिलेगी। फिर उस पर 5 साल अपमान वाली संविदा की बंधुआ मजदूरी। और अब कई जगहों पर 50 वर्ष पर ही रिटायर की योजना। अब युवा सरकार की मंशा को समझ चुका है इसीलिए वह सड़कों पर उतर रहा है।

इससे पहले प्रियंका गांधी ने मंगलवार को यूपी में सरकारी भर्ती प्रक्रिया में बदलाव के प्रस्ताव पर सवाल उठाया था। उन्हों सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा था कि सरकार युवाओं के दर्द पर मरहम न लगाकर उनका दर्द बढ़ाने वाली योजना ला रही है। प्रियंका गांधी ने कहा था कि संविदा का मतलब है कि नौकरियों से सम्मान विदा हो जाएगा। पांच साल की संविधा युवा अपमान कानून की तरह है। सर्वोच्‍च न्‍यायालय पहले भी इस तरह के कानून पर तीखी टिप्‍पणी कर चुका है।

नए प्रस्ताव के मुताबिक उत्तर प्रदेश में ग्रुप बी और सी की नौकरियों के लिए अब संविदा पर भर्ती की जाएगी। यानी कि पहले भर्ती निकाली जाएगी। लोगों का सेलेक्शन होगा और फिर पांच साल के कॉन्ट्रैक्ट पर काम कराया जाएगा। इन पांच साल में हर छह महीने पर एक टेस्ट लिया जाएगा, जिसमें कम से कम 60 फीसद अंक पाना अनिवार्य होगा। दो छमाही में इससे कम अंक लाने वाले लोगों को सेवा से बाहर कर दिया जाएगा।