बनारस के बुनकरों की समस्याओं पर प्रियंका गांधी ने एक फिर योगी सरकार को घेरा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर यूपी की योगी सरकार को घेरा है। प्रियंका ने बनारस के बुनकरों की समस्या को लेकर सीएम योगी को पत्र लिखा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर यूपी की योगी सरकार को घेरा है। प्रियंका ने बनारस के बुनकरों की समस्या को लेकर सीएम योगी को पत्र लिखा। इस पत्र में प्रियंका ने तीन प्रमुख मांग की है।
गुरुवार सुबह प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि जानकारी में आया है कि बुनकर परेशान है। कोरोना काल में बुनकर दाने-दाने के मोहताज है। उनका कारोबार चौपट हो गया।
प्रियंका ने आगे लिखा कि दुनिया में बनारस का नाम मशहूर करने वाले बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली न देना, नए रेट पर बिजली बिल वसूली के लिए उन्हें प्रताड़ित करना बेहद गलत है। भाजपा सरकार को अविलंब फ्लैट रेट पर बिजली व पुराने दर पर बकाया भुगतान लागू कर बुनकरों की रक्षा करनी चाहिए।
ये हैं प्रमुख
1. फ्लैट रेट पर बिजली देने की योजना बहाल की जाए।
2. फर्जी बकाया के नाम पर बुनकरों का उत्पीड़न तत्काल प्रभाव से रोका जाए।
3. बुनकरों के बिजली कनेक्शन न काटे जाएं। जो बिजली के कनेक्शन कट गए हैं उन्हें तत्काल जोड़ा जाए।