थोड़ी ही देर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्टैच्यू आफ इक्वलिटी का करेंगे अनावरण, ICRISAT के विशेष लोगो को लान्च किया
उन्होंने इंटरनेशनल क्राप्स रिसर्च इंस्टिट्यूट फार द सेमी-अरिड टापिक्स के स्वर्ण जयंती समारोह में आईसीआरआईएसएटी के विशेष लोगो को लान्च किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को हैदराबाद के पाटनचेरु में अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान के अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय (आईसीआरआईएसएटी) परिसर में एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने इंटरनेशनल क्राप्स रिसर्च इंस्टिट्यूट फार द सेमी-अरिड टापिक्स के स्वर्ण जयंती समारोह में आईसीआरआईएसएटी के विशेष लोगो को लान्च किया।
वह थोड़ी ही देर में हैदराबाद में संत श्री रामानुजाचार्य की 216 फीट ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू आफ इक्वलिटी' का अनावरण करेंगे। यह बैठी हुई मुद्रा में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी प्रतिमा है। इस मामले में थाइलैंड स्थित बुद्ध की प्रतिमा सबसे ऊंची है। बुद्ध की प्रतिमा की ऊंचाई 302 फीट है।
इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर ने कहा कि यह आजादी के अमृत महोत्सव का वर्ष है। अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय क्षेत्र के लिए अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान के भी 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं। ये हमें प्रेरणा प्रदान करने वाले अवसर हैं। हमारे संकल्प को पूर्ण करने का समय है। यह आने वाले 25 वर्षों के लिए नए संकल्प लेकर चलने का समय है।