Bihar Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के सासाराम से करेंगे चुनावी रैली का शंखनाद, बीजेपी-जेडीयू के भरोसे की होगी अग्निपरीक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर को सासाराम से चुनावी रैली का शंखनाद करेंगे. पीएम मोदी चार बार बिहार जाएंगे
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होगी। बता दें कि बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडनवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर को सासाराम से चुनावी रैली का शंखनाद करेंगे. पीएम मोदी चार बार बिहार जाएंगे और कुल 12 रैलियों को संबोधित करेंगे. दूसरी गया और तीसरी भागलपुर में रैली करेंगे। 28 अक्टूबर को दरभंगा में पहली, दूसरी मुजफ्फरपुर और पटना में तीसरी रैली करेंगे। फिर एक नवंबर को पीएम मोदी की पहली रैली छपरा, दूसरी पूर्वी चंपारण और तीसरी रैली समस्तीपुर में होगी।
हर रैली में सीएम नीतीश मंच साझा करेंगे, इसमें एनडीए के उस इलाक़े के सभी प्रत्याशी मौजूद रहेंगे. रैली में बीजेपी प्रदेश स्तर के कई नेता भी मौजूद रहेंगे. कोरोना काल के मद्देनजर जहां पीएम मोदी की रैली होगी उसके आस पास के तमाम मैदानों और विधानसभा क्षेत्रों में एलईडी के ज़रिए रैली का सीधा प्रसारण किया जाएगा.
आपको बता दें कि बिहार में एनडीए और महागठबंधन दोनों ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। सीएम नीतीश कुमार भी लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। साथ ही वर्चुअल रैली भी वे कर रहे हैं। इस बार भी बिहार में जेडीयू और भाजपा साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरे हैं। एनडीए की ओर से बिहार विधान सभा चुनाव से पहले शुक्रवार को रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया गया। पटना के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी-जेडीयू और अन्य 2 सहयोगी दल के नेताओँ ने रिपोर्ट कार्ड जारी किया। जदयू नेता संजय झा ने कहा कि इस प्रदेश मैं हमेशा से जाति के नाम पर वोट मांगा गया, लेकिन नीतीश कुमार ने इसे बदला है। अब विकास के मुद्दे पर वोट की अपील की जाती है।