आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत एक और कदम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की स्वामित्व योजना की शुरुआत-आधार जैसा' प्रॉपर्टी कार्ड किया लॉन्च
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज आपके पास एक अधिकार है, एक कानूनी दस्तावेज है कि आपका घर आपका ही है, आपका ही रहेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘स्वामित्व’ योजना (SVAMITVA Scheme) की शुरुआत की. आज स्वामित्व योजना के अंतर्गत संपत्ति कार्ड के वितरण का शुभारंभ किया गया. स्वामित्व योजना के तहत मालिकों को उनकी संपत्ति के मालिकाना हक के रिकॉर्ड से जुड़े प्रॉपर्टी कार्ड भौतिक तौर उपलब्ध कराये जाएंगे. ग्रामीण अब भू-संपत्ति का वित्तीय संपत्ति के तौर पर उपयोग कर सकेंगे। इस दौरान लगभग एक लाख संपत्ति धारक अपने मोबाइल फोन पर आए एसएमएस लिंक के जरिए अपना संपत्ति कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। इसके बाद संबंधित राज्य सरकारों द्वारा संपत्ति कार्ड का भौतिक वितरण किया जाएगा। यह योजना करोड़ों भारतीयों के जीवन में मील का पत्थर साबित होगा. यह योजना ग्रामीण भारत को बदलने और लाखों भारतीयों को सशक्त बनाने के लिए एक ऐतिहासिक कदम होगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रॉपर्टी कार्ड लोगों को उनकी संपत्ति का अधिकार देगा. आत्मनिर्भर भारत के लिए आज बड़ा दिन है. गांव और गरीबों के जीवन को समृद्ध करना नानाजी देशमुख और जय प्रकाश नारायण का सपना था. वही इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सरकार की उपलब्धियों की जिक्र करते हुए कहा कि सरकार जन कल्याण योजनाओं को लगातार आगे बढ़ा रही है और तय लक्ष्यों को समय पर प्राप्त करने में सफलता हासिल की है।
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कुछ लाभार्थियों से भी बातचीत की। बाराबंकी की रामरती ने पीएम मोदी को बताया कि उनके पति की 20 साल पहले मौत हो गई थी। लेकिन अब उन्हें घर के कागज मिल गए हैं। उन्होंने कहा, अब कोई हमें घर से बाहर नहीं निकाल पाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज आपके पास एक अधिकार है, एक कानूनी दस्तावेज है कि आपका घर आपका ही है, आपका ही रहेगा. ये योजना हमारे देश के गांवों में ऐतिहासिक परिवर्तन लाने वाली है. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के हजारों परिवारों को उनके घरों के कानूनी कागज सौंपे गए हैं. पीएम ने कहा कि अगले तीन-चार साल में देश के हर गांव में, हर घर को इस तरह के प्रापर्टी कार्ड देने का प्रयास किया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत 6 राज्यों के 763 गांवों के लोग लाभान्वित होंगे, जिसमें उत्तर प्रदेश के 346, हरियाणा के 221, महाराष्ट्र के 100, मध्य प्रदेश के 44, उत्तराखंड के 50 और कर्नाटक के 2 गांव शामिल है। महाराष्ट्र को छोड़कर बाकी सभी राज्यों के लाभार्थी 1 दिन के अंदर फिजिकल कार्ड प्राप्त करेंगे जबकि महाराष्ट्र के भू-स्वामियों को संपत्ति कार्ड मिलने में 1 महीने का समय लग सकता है क्योंकि महाराष्ट्र सरकार संपत्ति कार्ड के लिए सामान्य शुल्क लागू करने का प्रबंध कर रही है।
आज जिन एक लाख लोगों को अपने घरों का प्रॉपर्टी कार्ड मिला है, जिन्होंने अपना कार्ड डाउनलोड किया है, उन्हें मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं। आत्मनिर्भर भारत अभियान में आज देश ने एक और बड़ा कदम उठा दिया है। स्वामित्व योजना, गांव में रहने वाले हमारे भाई-बहनों को आत्मनिर्भर बनाने में बहुत मदद करेगी: पीएम मोदी