देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक

बृहस्पतिवार (13 जनवरी) को शाम साढ़े चार बजे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए यह समीक्षा बैठक होगी।

देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक

 देश में कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। केंद्र व राज्य सरकारें अपने स्तर पर कोरोना के बढते संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। बृहस्पतिवार (13 जनवरी) को शाम साढ़े चार बजे वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए यह समीक्षा बैठक होगी।

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली बैठक में पीएम मोदी देश में कोविड की स्थिति की समीक्षा करेंगे और संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लागू किए गए उपायों का जायजा लेंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोरोना पर एक वर्चुअल समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि वह जल्द ही मुख्यमंत्रियों के साथ भी बैठक करेंगे।

रविवार को समीक्षा बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को जिला स्तर पर पर्याप्त स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को सुनिश्चित करने और मिशन मोड में किशोरों के लिए टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया था। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी शामिल थे।