प्रधानमंत्री मोदी ने लड़कियों की शिक्षा पर दिया जोर, कहा- भारत की बेटियां हर जगह अपना नाम कर रहीं रोशन
कार्यक्रम में लाखों की संख्या में छात्र, शिक्षक और अभिभावक आनलाइन माध्यम से जुड़ें हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा के तहत छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों से बात कर रहे हैं । उन्होंने छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों का बड़े ही सहज शब्दों में जवाब दिया। साथ ही पढ़ाई के अलावा खेल-कूद के लिए भी प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में लाखों की संख्या में छात्र, शिक्षक और अभिभावक आनलाइन माध्यम से जुड़ें हैं।
प्रधानमंत्री मोदी का यह पांचवां 'परीक्षा पे चर्चा 2022' कार्यक्रम है। कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद आफलाइन परीक्षा देने जा रहे 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी काफी तनाव में हैं और प्रधानमंत्री द्वारा आज दिए जाने वाले टिप्स से उन्हें तनाव कम करने में काफी मदद मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान देश भर से करीब 20 छात्रों द्वारा प्रधानमंत्री से सवाल पूछे जाएंगे।
कार्यक्रम में शामिल बच्चों से प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी पूछा कि सभी ने कोरोना वैक्सीन की डोज ली है या नहीं। इसके जवाब में सभी बच्चों ने 'हां' में जवाब दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंच पर उन सभी पांच बच्चों को बुलाया जिन्होंने अनाउंसर के तौर पर कार्यक्रम का संचालन किया। प्रधानमंत्री ने इन सभी की तारीफ की।