राष्ट्रपति कोविंद ने किया मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन, PM Modi के नाम पर होगा नाम

नई सुविधाओं और सजावट के साथ शुरू हुए इस स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है

राष्ट्रपति कोविंद ने किया मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन, PM Modi के नाम पर होगा नाम

अहमदाबाद में तैयार हुए दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा  का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उद्घाटन किया। बुधवार को हुए इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, खेल मंत्री किरेन रिजिजू और राज्य के डिप्टी सीएम नितिन पटेल मौजूद रहे। नई सुविधाओं और सजावट के साथ शुरू हुए इस स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। 

खास बात है कि इस नए स्टेडियम का नाम जल्द ही बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम किया जाएगा। दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद ने अपनी पत्नी के साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लैव का भूमि पूजन किया। बीते साल फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मोटेरा स्टेडियम में एक संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया था।