प्रशांत किशोर को लेकर आई बड़ी खबर, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल बड़े नेताओं से मांगी जा रही है राय
अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की संभावनाओं पर पिछले काफी दिनों से सियासी चर्चाएं तेज हैं। हाल ही में प्रशांत किशोर की ओर से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद इन अटकलों को काफी बल मिला है। हालांकि वह अपनी ओर से इन अटकलों पर विराम लगाते नजर आए हैं। अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार राहुल गांधी ने इस संबंध में पार्टी के नेताओं से राय मांगी है।
कांग्रेस हालांकि इस बारे में कुछ बोलने से अब तक बचती दिखाई दे रही है। एक हिंदी वेबपोर्टल की एक रिपोर्ट के अनुसार अब पार्टी के अंदर इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है। पार्टी में इस मामले से जुड़े तीन लोगों ने बताया है कि 22 जुलाई को राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में इस मामले पर चर्चा की गई थी। बताया गया है कि इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल थे। इनमें एके एंटनी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, कमलनाथ और अंबिका सोनी मौजूद थे।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर सभी प्रशांत किशोर के नाम को लेकर मान जाते हैं तो कांग्रेस में उन्हें महासचिव (अभियान प्रबंधन) के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि प्रशांत किशोर ने 15 जुलाई को कांग्रेस को आगे बढ़ाने के लिए गांधी परिवार के सामने एक प्रजेंटेशन दिया था।