पोलार्ड ने एक ही ओवर में जड़े 6 छक्के, एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले क्लब में की एंट्री- Yuvraj Singh और गिब्स ने यूं किया स्वागत
अब एक ओवर में 6 छक्के जड़ने वालों के क्लब में किरोन पोलार्ड की एंट्री हो गई है। ऐसे में हर्शल गिब्स और युवराज सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है।
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) बुधवार को एक ओवर में छक छक्के जड़ने वाले (Six Sixes in an Over) क्लब में शानदार एंट्री की. इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी और पहले कप्तान हैं. एक ओवर में 6 छक्के जड़ने के क्लब में आने के बाद इस क्लब में पहले से मौजूद दो खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs) ने पोलार्ड का स्वागत किया है.
अब एक ओवर में 6 छक्के जड़ने वालों के क्लब में किरोन पोलार्ड की एंट्री हो गई है। ऐसे में हर्शल गिब्स और युवराज सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी है। किरोन पोलार्ड ने श्रीलंकाई गेंदबाज अकिला धनंजया के ओवर की सभी गेंदों को बाउंड्री के पार भेजा था। इसके बाद हर्शल गिब्स, जिन्होंने साल 2007 में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के जड़े, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "मार्च 6 छक्के ठोकने के लिए फेमस है। मैंने 16 मार्च 2007 को ये कमाल किया। आपने 3 मार्च 2021 को ये कमाल किया। बधाई हो किरोन पोलार्ड।"
दूसरा बल्लेबाज बने युवराज
भारत के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने यह कमाल टी-20 क्रिकेट में किया था। उन्होंने साल 2007 में ही टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ छह गेंदों में छह छक्के लगाए थे। युवराज ने तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की छह गेंदों में छह छक्के ठोके थे। युवराज सिंह ने भी उनको बधाई दी है और ट्वीट किया है, "6 छक्के मारने वालों के क्लब में आपका स्वागत है। किरोन पोलार्ड अति सुंदर।"
पोलार्ड ने 11 गेंद पर 38 रन बनाए
बता दें कि पोलार्ड ने इस मैच में 11 गेंद पर 38 रन बनाए. इसमें से अकेले 36 रन तो छक्कों से ही बनाए और टीम की जीत दिला दी. मैच में दिलचस्प बात ये रही कि अकिला ने अपने दूसरे ओवर में लगातार तीन गेंदों में इविन लुईस, क्रिस गेल और निकोलस पूरन को आउट कर हैट्रिक पूरी की थी. लेकिन उनके तीसरे ओवर में पोलार्ड ने 6 गेंदों पर 6 छक्के मारकर मैच का रुख वेस्टइंडीज की तरफ मोड़ दिया. धनजंय एक ही मैच में हैट्रिक लेने के साथ ही 6 छक्के खाने वाले पहले गेंदबाज हैं.
हैरान करने वाली बात ये है कि श्रीलंकाई गेंदबाज को इससे पहले ओवर में हैट्रिक भी मिली थी। करियर की पहली इंटरनेशनल हैट्रिक का जश्न मनाने का समय उनको बस कुछ ही मिनटों के लिए मिला, क्योंकि एक ओवर में 6 छक्के पड़ने का गम उनको ज्यादा रहेगा। ऐसे में उनकी हैट्रिक का जश्न हमेशा फीका रहेगा, क्योंकि जब भी वे अपनी टी20 इंटरनेशनल की इस हैट्रिक को याद करेंगे तो तब-तब उनको 6 छक्के खाने की याद मायूस करेगी।